मेरठ सिटी स्टेशन पर सिग्नल केबल चोरी

छह घंटे बाधित रही मेरठ-दिल्ली और हापुड़ रूट की ट्रेनें, आसपास ट्रैक पर खड़ी रहीं

 6 घंटे के बाद बहाल किया गया रेलवे यातायात 

मेरठ। चोरी ने अब रेलवे के केबिल पर हाथ साफ करना आरंभ कर दिया है। बीती चोरों ने  सिटी रेलवे स्टेशन यार्ड में चोरों ने सिग्नल का केबल काट दिया, जिससे मेरठ-दिल्ली और मेरठ-हापुड़ रेल मार्ग पर करीब छह घंटे तक ट्रेन संचालन प्रभावित रहा। इस कारण कई यात्री ट्रेनें सिटी स्टेशन और आसपास के ट्रैक पर खड़ी रहीं। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने रातभर कार्य कर सिग्नल केबल बदलकर यातायात बहाल किया।

गार्ड के कमरे के पास हुई चोरी

यह चोरी मलियाना फाटक और सिटी स्टेशन के बीच गार्ड के कमरे के पास हुई, जहां चोरों ने सिग्नल केबल काट दिया। इससे मेरठ से दिल्ली और मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सिटी स्टेशन अधीक्षक सुनील जैन, एसएससी नरेंद्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह सहित पूरी टीम मौके पर पहुंची और इंजीनियरों ने जांच शुरू की।

जांच के आधार पर कार्रवाई

रेलवे अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि सिग्नल फेल होने के कारण कुछ ट्रेनों को मैनुअल सिग्नल देकर निकाला गया। लोको पायलटों को लिखित चालान देकर ट्रेनें पास की गईं। आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने कहा कि सिग्नल ब्रेक की जांच करवाई जा रही है, रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

इन ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव

इस दौरान इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12:55 बजे), नंदा देवी एक्सप्रेस (1:04 बजे), गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस (1:55 बजे), बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस (4:02 बजे) सहित कई ट्रेनें 15 से 20 मिनट तक विलंबित रहीं। वहीं मालगाड़ियों का संचालन साढ़े चार घंटे तक प्रभावित रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts