देश को आत्म निर्भर बनाने की ओर हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी अभियान - दिनेश खटीक 

25 सितंबर से शुरू हो चुका है जो 25 दिसंबर तक चलेगा अभियान 

 मेरठ। मोदी सरकार के गौरवशाली कार्य दिवसों में से उनकी उपलब्धियां को हमें आम लोगों तक पहुंचना है।आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की एक राष्ट्रीय पहल है।इसका जनहित उद्देश्य नागरिकों को आत्मनिर्भरता के साथ जोड़ना है। हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की भावना को सशक्त करना है। और इसी के साथ वोकल फ़ॉर लोकल का संदेश हमें, हर घर तक जन-जन तक पहुंचना है। यह बात जल  संसाधन राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने शनिवार को मीडिया से रूबरूू होते हुए कही । 

 उन्होंने बताया कि 25 सितंबर से शुरू हुआ  अभियान 25 दिसंबर  तक चलेगा।इस अभियान के अंतर्गत स्वदेशी रील प्रतियोगिता, स्वदेशी भाषण प्रतियोगिता, क्विज और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसी के साथ घर-घर संपर्क अभियान महिला एवं युवा सम्मेलन व्यापारी लघु उद्योग एवं प्रोफेशनल सम्मेलन होने हैं। और कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार स्वदेशी मेलों का आयोजन होना है। आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा 1 से 25 दिसंबर तक होनी निश्चित हुई है। इसी के साथ विधानसभा सम्मेलन मंडल सम्मेलन महिला एवं युवा सम्मेलन होने हैं। इसी के साथ स्ट्रीट वेंडर छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन भी होने हैं।

छात्रों को ज्ञान और विचार साझा करने का मंच देना है। स्थानीय महिला एवं युवा समूह को जोड़कर उन्हें सशक्त करना है। साथी भाषणों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। जीएसटी बचत महोत्सव और आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन आयोजित कर हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी और गर्व से कहो यह स्वदेशी है। इन सभी को गति देना है।गरीब कल्याण पर 25 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकलना 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन प्रदान करना,और 3.8 करोड़ घरों का निर्माण कर मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम है।

स्वस्थ और सशक्त भारत के प्रति मोदी जी की प्रतिबद्धता इन सुधारो में दिखती है,अब महत्वाकांक्षी मध्यम वर्ग के लिए गतिशीलता और सुविधा पहुंचकर भीतर है प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यम वर्ग को एक नई भूमिका दी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा सशक्त अन्नदाता किसानों की सेवा के प्रति समर्पण को आगे बढ़ते हुए जीएसटी सुधारो ने किसानों की बड़ी राहत प्रदान की है,किसान संबंधी उत्पादों पर जीएसटी 18% से घटकर 5% कर दिया गया है।एमएसएमई भारत के विकास के इंजन है,और जीएसटी सुधार इन इंजनों के लिए सुपर फ्यूल है। यह सुधार मेक इन इंडिया पहल एक शक्तिशाली समर्थन है।और आत्मनिर्भर भारत के हमारे मिशन के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक है। 

 जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा, स्वास्थ्य सेवाएं से जुड़ी हुई कई योजनाओं को लागू करके शोषित, वंचित, गरीबों के लिए उनका इलाज सुनिश्चित कराया। जीएसटी लागू करके आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया। विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कड़े कदम उठाए। पर्यावरण संरक्षण के तहत गंगा जमुना की सफाई कराई गई।और आम जनमानस को पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का आह्वान किया।

  इस मौके पर समीर चौहान जिला महामंत्री,अतुल त्यागी जिला उपाध्यक्ष, संजीव राणा जिला मीडिया प्रभारी, राजकुमार शर्मा कार्यालय प्रभारी एवं सम्मानित पत्रकार बंधु  उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts