सोनाक्षी सिन्हा ने धना पिसाची में बिखेरा जलवा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म जटाधारा के पहले गाने धना पिसाची में अपना जलवा बिखेर दिया है।
सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजे इस गाने को देखकर दर्शकों की उम्मीदें फिल्म से और ज़्यादा बढ़ गई हैं। यह गाना इतना एनर्जेटिक, बोल्ड और पावरफुल है, जिसकी वाइब विशेष रूप से जनरेशन जेड को खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने जिस तरह इस गाने में अपने जबरदस्त हावभाव, शानदार बॉडी लैंग्वेज और डांस मूव्स दिखाए हैं, उससे वे स्क्रीन पर पूरी तरह छा गई हैं। बड़े पैमाने पर फिल्माया गया ‘धना पिशाची’ महज एक गाना नहीं, बल्कि ऊर्जा और विद्रोह का एंथम बन चुका है।

मधुबंती बागची इस गीत को गाया है जबकि संगीतकार समीरा कोप्पिकर हैं। समीरा कोप्पिकर ने कहा,इस गाने का अनुभव बेहद अनोखा और सुखद रहा। ‘धना पिशाची’ के लिए यह एक तरह का तांडव सॉन्ग है जो ‘डिवाइन फेमिनिन एनर्जी’ को दर्शाता है। हालांकि ये चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद बेहद संतोषजनक था, क्योंकि इसमें देवी की शक्ति, गुस्सा और इलेक्ट्रिक एनर्जी को संगीत के माध्यम से पकडऩा था। टीम को भी लगा कि मैंने उनकी दृष्टि के सार को पूरी तरह से कैद कर लिया है। फिल्म जटाधारा में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश और कई अन्य कलाकार नजऱ आएंगे। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत की जा रही है और सात नवंबर को हिंदी और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts