के. एल. इंटरनेशनल स्कूल की टीम पहुंची इंडियन नेवी क्विज के ग्रैंड फिनाले में
मेरठ। भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित द इंडियन नेवी क्विज THINQ-25 में के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के प्रियम सिंघल एवं सात्विक शर्मा कक्षा 12 ने चार चरण के बेहद कठिन क्वालीफाइंग राउंड में आपसी तालमेल, बुद्धिमत्ता एवं प्रतिभा का परिचय देते हुए नॉर्थ जोन से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपना स्थान सुनिश्चित किया, जो आगामी 03 एवं 04 नवंबर को Ezhimala, Mangalore में आयोजित किया जाएगा।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने ग्रैंड फिनाले राउंड के लिए चयनित छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए, आगामी फाइनल राउंड के लिए शुभकामनाएं दीं।

No comments:
Post a Comment