नीले ड्रम वाली मुस्कान को जेल में मिला नया भाई
भाई-दूज पर जेल अधीक्षक को तिलक कर मिठाई खिलाई
मेरठ। चौ. चरण सिंह जिला कारागार में बंद मुस्कान रस्तोगी का भाई गुरुवार को भाई-दूज पर उससे मिलने नहीं पहुंचा। हालांकि मुस्कान जेल में नया भाई मिल गया। मुस्कान ने जेल में धूमधाम से भाई दूज मनाया।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने मुस्कान से तिलक करवाया। मिठाई बांटी। मुस्कान उन 27 महिला बंदियों में से एक थी, जिनके भाई नहीं पहुंचे थे। इस दौरान जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने मुस्कान से टीका कराया। इस तरह मुस्कान को जेल अधीक्षक के रूप में नया भाई मिल गया है।
उन्होंने कहा- आज भाईदूज के दिन जिन बहनों के भाई उनसे मिलने जेल में नहीं आए। मैंने उनसे टीका कराया है। इसमें मुस्कान भी शामिल है। मुस्कान मार्च से जेल में बंद है। इस समय वह गर्भवती भी है।
जेल में मनाया गया भैया दूज पर्व
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया- सुबह 6 बजे से जेल में बहनों का आना शुरू हो गया है। जिन बहनों के भाई जेल में बंद हैं, वो अपने भाइयों को तिलक करने आ रही हैं। लगभग 2200 बंदी जेल में हैं। इनसे मिलने बहनें और बच्चे आ रहे हैं। बहनों के लिए जेल में रोली, चावल और मिठाई की व्यवस्था की गई है।उसके स्टॉल लगे हैं। बहनें यहां से सामान ले सकती हैं। बहनों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। उनके बैठने के लिए छायादार जगह बनाई गई है। शाम तक लगातार बहनें-भाइयों को टीका करती रही।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया- जेल में जिन बहनों से मिलने उनके भाई नहीं आते हैं उनसे मैं राखी बंधवाता हूं, इसी तरह आज जिन बहनों से मिलने भाई नहीं आएंगे, उनसे मैं टीका कराऊंगा। मुस्कान भी जेल में बंद है। उसके परिवार से मिलने कोई नहीं आया। इसलिए मुस्कान से भी तिलक कराया है।
जेल में बंद सभी महिलाएं मेरी बहन
डॉ. वीरेश राज ने कहा- मैं जहां भी जेल में रहता हूं, वहां जो महिला बंदियों के भाई उनसे मिलने नहीं आते तो उन बहनों से मैं तिलक कराता, राखी बंधवाता हूं। आज मेरठ जेल में भी महिला बंदियों से तिलक कराया है। इसमें मुस्कान भी शामिल है। जब तक ये महिला बंदी जेल में रहेंगी, इनकी सुरक्षा का जिम्मा हमारा है। इन्होंने क्या जुर्म किया है, उसके लिए कानून ने इन्हें सजा दी है।

No comments:
Post a Comment