सीके नायडू ट्रॉफी 2025 

 यूपी टीम ने मैदान में बहाया पसीना, कर्नाटक की टीम मेरठ पहुंची 

 आज दाेनो टीम मैदान में करेंगी प्रैक्टिस  

 26 से 29 के बीच दोनो टीमों के बीच होगा मुकाबला 

मेरठ। भामाशाह पार्क में  26 से 29 अक्टूबर तक कर्नल सीके नायडू ट्राफी क्रिकेट मैच  के लिए शुक्रवार को यूपी की टीम ने मैदान में जमकर नेट प्रैक्टिस करते मैदान पर पसीना बहाया। खिलाडियों ने कैंचिग व फिल्डिंग की जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान गेंदबाजों  ने नेट पर जमकर पसीना बहाया । होम ग्राउंड पर टीम के कई खिलाड़ियों फायदा मिलने वाला है। वही दोपहर के बाद कर्नाटक की दिल्ली एयर पोर्ट से सीधे होटल बु्एरा गोल्ड में पहुंची। 

 दोनाे टीमें कल यानी आज मैदान में  अभ्यास करेगी। सबकी नजरे भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविद के बेटे समित द्रविड़ पर होगी । जिन्होंने अपनी प्रतिभा बल पर अंडर -19 में दोहरा शतक जमाकर सबको प्रभावित किया है। 



पूर्व रणजी खिलाड़ी सुभाष च्रंद शर्मा ने बताया कि  यूपी की टीम का नेतृत्व समीर रिजवी कर रहे है। समीर रिजवी के साथ मोहम्मद अमान अंडर-19 इंडिया क्रिकेटर, स्वास्तिक चिकारा आइपीएल खिलाड़ी, ऋतुराज शर्मा रणजी खिलाड़ी एवं आदर्श सिंह अंडर-19 इंडिया खिलाड़ी समेत अन्य खिलाड़ी यूपी की से खेलते दिखाई देंगे। 

 कोच संजय रस्तोगी ने बताया  आगामी 26 से 29 तक होने वाले यूपी बनाम कर्नाटक के बीच होने वाले मैच के लिए मैदान पूरी तरह तैयार है। सुबह की नमी का गेंदबाजी करने वाले टीम को फायदा मिलेगा। उन्होने बताया कर्नाटक की टीम ने  शुक्रवार की शाम को मेरठ पहुंच गयी है। दोनो टीमें शनिवार को मैदान परअभ्यास करेंगी। कर्नाटक की टीम के मुख्य  आकर्षण भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड के बेटे समित द्रविड होंगे। उन पर सबकी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि  राहुल द्रविड़ के बेटे एवं अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।इसके अतिरिक्त कर्नाटक टीम में शामिल खिलाड़ी अनीश्वर गौतम, हार्दिक राज व कार्तिकेय अंडर-19 इंडिया वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts