नशेड़ियों ने पुलिस पर किया हमला
गालियां देकर दौड़ाया, हंगामे का वीडियो वायरल; पुलिस जांच में जुटी
मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत युवकों द्वारा हमला करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ युवक सड़क पर हंगामा कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने और समझाने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन्हें गालियां देते हुए दौड़ाया।
युवक सड़क पर उत्पात मचा रहे थे। ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उन्हें हटाने के लिए डंडे का इस्तेमाल किया, जिससे वे भड़क गए। इसके बाद युवकों ने पुलिसकर्मी पर ग्रिल से हमला कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मी को घेर लिया, गालियां दीं और उसे दौड़ाने लगे। इस घटना से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर पुलिसकर्मियों को युवकों से बचाया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।देहली गेट पुलिस ने बताया है कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment