इवनिंग वॉक से लौट रही महिला से लूट

 मेरठ।  थाना  कोतवाली क्षेत्र के सुभाष बाजार में रविवार रात इवनिंग वॉक से लौट रहे एक दंपति को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने महिला के कान से कुंडल लूट लिए, जिससे उनका कान लहूलुहान हो गया।

घटना डॉ. राघव प्रसाद के क्लीनिक के सामने हुई। बुढ़ाना गेट निवासी बबीता रस्तोगी अपने पति संजय रस्तोगी के साथ इवनिंग वॉक पर थीं। लौटते समय अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बबीता के कान से कुंडल छीन लिए।वारदात इतनी तेज़ी से हुई कि दंपति न तो बाइक का नंबर देख पाए और न ही बदमाशों की पहचान कर सके। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल भेजा।पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है।इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

एएसपी आंतरिक जैन ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts