एआईएमआईएम का विरोध
'बुलडोजर नीति' की मुख्लफत, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
मेरठ। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की जिला और शहर इकाई ने संयुक्त रुप से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार की बुलडोजर नीति का विरोध किया।
पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मेरठ यूनिट ने सोमवार को प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश में हो रही बुलडोजर कार्यवाही का विरोध किया गया तथा बरेली में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की कि वह उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौधरी फहीम एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी और मीडिया प्रभारी फजल करीम सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment