17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय  का घेराव करेंगे किसान

 मेरठ। महेंद्र सिंह टिकैत की 90वीं जयंती पर सोमवार को  भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता भुनी टोल प्लाज़ा से सिसौली के लिए रवाना हुए। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के घेराव की घोषणा की। 

उधर सोमवार को मेरठ से सिसौली पहुंचे किसानों ने बाबा टिकैत की समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और यहां आयोजित जागृति दिवस में भाग लिया। उधर भाकियू जिलाध्यक्ष ने मेरठ जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के घेराव का ऐलान किया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान न हुआ तो किसान कलेक्ट्रेट पर ही डेरा डाल देंगे। इस दौरान सतबीर सिंह, विनेश प्रधान, वीरेंद्र, कृष्णपाल, विनोद, मोनू, मेजर, लोकेश चिंदौड़ी, भोपाल, बंटू, अंकित, सुनील, सत्ते, पवन, रहीस और ऋषिपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts