जागृति विहार टीम ने आखिरी गेंद पर जीता रोमांचक मुकाबला
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर द्वारा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हो चुकी MSPL की शुरुआत
मेरठ। मेरठ साउथ प्रीमियर लीग (MSPL) के दूसरे मुकाबले में शनिवार रात गगोल क्रिकेट ग्राउंड पर शास्त्रीनगर टीम और जागृति विहार टीम के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
जागृति विहार टीम के कप्तान मंडल अध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा और शास्त्रीनगर के कप्तान मंडल अध्यक्ष ललित मोरल के टॉस उछाला गया जिसमें टॉस जीतकर जागृति विहार मंडल के कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शास्त्रीनगर मंडल ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए।शास्त्रीनगर की ओर से अभिषेक राय ने 61 रन और शिवम ने 55 रन की शानदार पारियाँ खेलीं। जागृति विहार की ओर से केवल छोटू ही प्रभावी गेंदबाज़ साबित हुए, जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करते हुए जागृति विहार मंडल ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरपूर रहा, जब टीम को आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी।यश ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई।जागृति विहार की ओर से दुर्गेश ने 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि यश 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे।यह मुकाबला मेरठ की क्रिकेटप्रेमी जनता के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था। मैदान पर भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी और युवाओं का जोश देखने लायक था। इस मैच ने साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं विधायक डा० सोमेंद्र तोमर द्वारा आयोजित मेरठ साउथ प्रीमियर लीग न सिर्फ क्रिकेट को बढ़ावा दे रही है, बल्कि युवाओं में खेल भावना और उत्साह को भी नई दिशा दे रही है।
No comments:
Post a Comment