राष्ट्रीय चरित्र निर्माण अभियान के अंतर्गत चरित्रशाला का  आयोजन

 मेरठ।  डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल शास्त्री  नगर में  राष्ट्रीय चरित्र निर्माण अभियान के अंतर्गत चरित्र शाला का आयोजन किया गया।

चरित्र शाला के अंतर्गत प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ डी सी सक्सेना , पूर्व निदेशक, स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं सुभारती विवि के राष्ट्रबोध पाठ्यक्रम के निदेशक, सहवक्ता के रूप में जनाब परवेज बशीर , पूर्व  महाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश रोडवेज,  अनिल अज्ञात , वकील एवं सुभारती विवि के राष्ट्रीय चरित्र निर्माण अभियान के संयोजक उपस्थित रहे। अतिथियों का सम्मान नव ऊर्जा का प्रतीक नई पौध प्रदान कर किया गया।

प्रमुख वक्ता डॉ डी सी सक्सेना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन तथा यातायात के नियमों से परिचित कराया।जनाब परवेज बशीर  ने विद्यार्थियों को वर्तमान की समस्या, मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग के विषय में गंभीर तथा अत्यावश्यक सूचनाएं प्रदान कीं।अनिल अज्ञातने विद्यार्थियों को चरित्र संबंधी सकारात्मक विचारधारा से अवगत कराया तथा विद्यार्थियों को रोजमर्रा की जिंदगी में चारित्रिक गुणों को अपनाने की सीख प्रदान की।प्रधानाचार्या  अपर्णा जैन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts