चंद्रशेखर बोले-जिपं चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी आसपा

 बदर अली समेत 500 से ज्यादा लोग पार्टी में शामिल

 मेरठ । गुरूवार को आजाद समाज पार्टी के मुखिया नगीना के सांसद ने मेरठ के सीसीएसयू के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में बोलते हुए कहा कि  जिला पंचायत चुनाव में आसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। इस दौरान 500 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और युवाओं को वोट की ताकत दिखाने का आह्वान किया। इस  दौरान युवा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदर अली समेत पांच सौ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

चंद्रशेखर आजाद ने सबसे पहले विश्वविद्यालय में राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजनों पर प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में सियासी कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। चाहे वह आसपा का ही क्यों न हो। 

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती कि युवा तरक्की करे, पढ़े और आगे बढ़े। इसलिए केवल धर्म और जाति की राजनीति की जा रही है। जाति के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है। यह सरकार नहीं चाहती कि दलितों का विकास हो।



उन्होंने कहा कि मुस्लिम और दलितों को यह बातें समझनी होंगी। उन्होंने बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए कहा। शिक्षित बनों और अपने वोट के अधिकार का अधिक इस्तेमाल करो। पहले राजा महाराजा तलवारों के दम पर राज करते थे। अब वोट से सत्ता बदली जाती है और सत्ता को बदलने का वक्त आ गया है। दलितों और मुस्लिमों पर लगातार सत्ता के लोग अत्याचार कर रहे हैं। इसे रोकना है तो हमें सत्ता में आना होगा और वोट की ताकत दिखानी होगी।

चंद्रशेखर ने बसपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को खुद सोचना होगा कि उनके बच्चों का भविष्य कहां है। अगर बच्चों का भविष्य सुधारना है तो बदलाव करना होगा। प्रदेश सरकार की स्थिति पर कहा कि लगभग एक लाख स्कूल ऐसे हैं, जहां केवल एक ही शिक्षक है। बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो उनका विकास कैसे होगा। इसके लिए सत्ता में बदलाव आवश्यक है।इस दौरान उन्होंने सभी को एकजुटकर होकर जिला पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए कहा। कार्यक्रम में बदर अली, संजय, मोनू समेत काफी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व विधायक नवाजिश आलम, जिलाध्यक्ष मेरठ एडवोकेट चरण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts