कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया विक्टोरिया पार्क में सड़क का उद्घाटन
खेल हैं समय की आवश्यकता: विवेक गर्ग
मेरठ। मेरठ कॅालेज के विक्टाेरिया पार्क मैदान में लंबे समय से खराब पड़ी सड़क का कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से सम्पन्न कराये गये इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन गुरूवार को शिलापट का लोकार्पण एवं नारियल तोड़कर किया गया।
प्रबंध समिति के अवैतनिक मंत्री विवेक कुमार द्वारा बुके देकर माननीय विधायक का स्वागत किया गया। उसके उपरांत विधायक जी ने क्रीडा स्थल पर अभ्यास करने वाले क्रिकेट, बैडमिंटन, एथलेटिक्स एवं फुटबॉल आदि के उपस्थित खिलाड़ियों को अपने सम्बोधन में पूरी क्षमता से खेलने, मेहनत करने एवं अपने खेल में जीत हासिल करने तथा देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया। तदुपरांत अवैतनिक मंत्री श्री विवेक कुमार गर्ग ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले और जीत के बाद विनम्र रहे। आप हमेशा ही आगे बढ़ते रहे आपकी सभी खेल आवश्यकताओं को महाविद्यालय की ओर से हमेशा पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग बिश्नोई क्षेत्रीय पार्षद रचित गुलाटी, अमित शर्मा, आकाश शर्मा, क्रिकेट कोच संजय रस्तोगी एवं मोहम्मद शाहिद,राहुल तनुज, फुटबॉल कोच, अमित कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment