व्यापाारी से नाक रगड़वाने वाला विकुल चपराणा गुरूग्राम से अरेस्ट 

सरेंडर करने की फिराक में था आरोपी,रात में घेराबंदी कर पकड़ा 

 मेरठ। तेज गढ़ी चौराहे के पास राज्यमंत्री के कार्यालय के पास कार पार्किंग को लेकर कपड़ा व्यापारी से नाक रगड़वाने वाले फरार चल रहे विकुल चपराणा को मेडिकल पुलिस ने गुरूग्राम से पकड़ लिया। वह सरेंडर करने की फिराक में था। रात को ही मेडिकल पुलिस उसे मेडिकल थाने में ले आयी। 

मेडिकल पुलिस को जानकारी मिली विकुल चपराणा की गुरूग्राम में होने की सूचना मिली। तत्काल टीमों का गठन कर उसे सरेंडर करने से पूर्व उसे गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया। रात को ही मेडिकल पुलिस उसे थाने में ले आयी। पुलिस की विवेचना में सामने आया है कि विकुल चपराणा  और उसके साथियों ने नाक रगड़वाने के बाद सत्यम को मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस को जानकारी मिली थी फरार विकुल सरेंडर करने वाला है। सीओ अभिषेक तिवारी ने कचहरी में चेकिंग करायी। जानकारी पुख्ता होने के बाद एक टीम को गुरूग्राम भेजा गया। जहां से विकुल चपराणा को गिरफ्तार किया गया। 

 तलाकशुदा पत्नी के भाई ने रासुका लगाने की मांग की 

 विकुल की तलाकशुदा पत्नी के भाई मोहित  ने इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करते हुए विकुल पर रासुका लगाने की मांग की है। उनका कहना है विकुल के कृत्य  समाज साख गिरायी है। वही मयूर विहार के लोगों का कहना है कि विकुल के कारण कॉलोनी में दशहत का माहौल बना था आए दिन युवकों की भीड़ लगी रहती थी। खौफ के कारण पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुृटा पा रहे थे।  जानकारी मिली है विकुल के खिलाफ एमहिला थाने में  ने2014 में भी आरटीओ रोड पर एक सैलून के अंदर फायरिंग का मामला सामने आ चुका है। हॉलकि उक्त मुकदमे में विकुल केा ही पीड़ित माना गया था । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts