दुकान में आग लगने से लाखों का जलकर राख

 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 

 मेरठ। थाना रेलवे रोड़ स्थित दिल्ली रोड़ पर ईदगाह चौराहा स्थित करीम होटल के पास हुई। बीती रात एक इंजन रिपेयरिंग व लकड़ी की टाल में आग लग गयी। जिसके कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग का करण शॅाट सक्रिट बताया जा रहा है। 

  दिल्ली रोड़ पर  नेशनल इंजन रिपेयरिंग की दुकान और चमन लाल टिम्बर लकड़ी की टाल में है । रात के समय आग लग गयी।  जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान और लकड़ी टाल में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।

दुकान और टाल के मालिकों ने बताया कि आग से लाखों का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है। फायर विभाग के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। हालांकि, वास्तविक कारण विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों ने देर रात तक राहत कार्यों में सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts