बहू पार्ट-टू...

भाई की किडनी के इलाज को बहू ने कराई थी ससुराल में तीस लाख की चोरी 

-बहू ने बनाई थी योजना, सगी मां, भाई व उसके साले ने दिया था अंजाम, पूरा माल बरामद 

-48 घंटे में टीपी नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से वारदात का किया राजफाश 

मेरठ। तीन दिन पहले आपने सौतेली सास की हत्या का प्रयास करने वाली बहू पार्ट-वन की स्टोरी सुनी और देखी होगी है। अब हम पार्ट-टू बहू की स्टोरी से आपको रूबरू करा रहे हैं। दोनों स्टोरियों की पटकथा की लेखक भी बहू थी। पार्ट-टू की बहू ने अपने भाई की किडनी का इलाज कराने के लिए ससुराल में 30 लाख की चोरी कराई, जिसमें पेशवर बदमाशों को शामिल नहीं किया था, बल्कि बहू ने अपनी सगी मां, भाई व भाई के साले को चोरी की योजना में अलग-अलग रोल दिया था।

 टीपी नगर पुलिस ने 48 घंटे के बाद ही पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप कर दिया और चारों आरोपियों की निशानदेही पर 100 प्रतिशत माल बरामद कर जेल भेज दिया। इस घटना के राजफाश में एक बार फिर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस के मददगार बने। एसएसपी डा.विपिन ताडा ने टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

शनिवार दोपहर को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, टीपी नगर थाना अंतर्गत महावीर जी नगर में कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल रहते है। उन्होंने छह माह पहले पूजा निवासी ए 628 फस्ट फ्लोर जीडी कालोनी मयूर विहार फेस 3 थाना गाजीपुर नई दिल्ली से शादी की थी। पूजा की यह दूसरी शादी थी। बताया, 15 अक्टूबर को पीयूष पत्नी पूजा के साथ घर का ताला लगाकर शॉपिंग के लिए पीवीएस मॉल गए थे। शाम को चार बजे के बाद जब वह घर लौटे तो मुख्य गेट खुला हुआ था और कमरे के लाकर से 30 लाख के जेवर व पचास हजार की नकदी गायब थी। घटना की पड़ताल के दौरान पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक नकाबपोश बदमाश जाता हुआ दिखाई दिया था। 

घटना के राजफाश के लिए टीपी नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जिसमें एसआई भुवनेश कुमार, सतीश चौधरी, सतेंद्र कुमार, प्रदीप चाहर, अभिषेक पटेल, कांस्टेबल शिवप्रताप, राजकुमार व  प्रियंका सागर का शामिल किया गया था। इसकी मॉनिटरिंग सीओ ब्रह्मपुरी सौम्य अस्थाना कर रही थी। उन्होंने बताया, सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पूजा, उसकी मां अनिता, भाई रवि और रवि के साले दीपक मित्तल निवासी अब्दुल्लापुर सादोपुर की झाल थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर 100 प्रतिशत चोरी का माल बरामद कर लिया। 

आरोपियों से पूछताछ के बाद एसपी सिटी ने बताया, पूजा के मायके वालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। भाई रवि की किडनी खराब है, जिसके इलाज में लाखों रुपये खर्च होने थे। भाई के इलाज के लिए पूजा ने अपनी ससुराल में चोरी की योजना बनाई। जिसमें मां अनिता, भाई रवि व रवि का साले दीपक मित्तल को शामिल किया। योजना के मुताबिक घटना वाले दिन पूजा ने मोबाइल पर काल कर भाई को बता दिया था कि वह तीन बजे के बाद पति के साथ शापिंग के लिए जाएगी और घर के मुख्य गेट पर वह दिखावे के लिए ताला लगाएगी और लॉकर की चाबी के बारे में भी भाई रवि को बता दिया था। घटना वाले दिन रवि अपने साले दीपक के साथ दिल्ली से कार से टीपी नगर आया।  दीपक ई-रिक्शा से पूजा की ससुराल पहुंचा और घर से तीस लाख के जेवर व 50 हजार रुपये पिट्ठू बैग में रखकर ई-रिक्शा से रिठानी मेट्रो स्टेशन पहुंचा, जहां पहले से रवि कार में उसका इंतजार कर रहा था। यहां से दोनों मयूर विहार दिल्ली चले गए। रास्ते में दीपक ने घटना के दौरान पहने कपड़े को कार में बदला और कपड़े व पिटठू बैग चलती कार से रास्ते में फेंक दिए थे। एसपी सिटी ने बताया, चारों को जेल भेज दिया है।   

No comments:

Post a Comment

Popular Posts