आग का गोला बनी चलती हुई बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

-नेशनल हाईवे-34 पर देर रात की घटना, कोई गंभीर नहीं

 बुलंदशहर।  थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नेशनल हाईवे-34 पर दौड़ती एक यात्री बस अचानक आग का गोला बन गई। बस में सवार करीब 70 यात्री अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से कूद पड़े। गनीमत रही कि सभी यात्रियों ने समय रहते बस से निकलकर अपनी जान बचा ली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि यह बस बिना फिटनेस के हाईवे पर दौड़ रही थी। सूत्रों के अनुसार, यह एक डग्गामार बस थी जो आरटीओ विभाग की लापरवाही के चलते सड़कों पर बेखौफ चल रही थी। सवाल उठता है कि आखिर बिना फिटनेस और सुरक्षा जांच के ऐसी बसें कैसे यात्रियों की जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दौड़ रही हैं? फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरटीओ विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन यह घटना विभागीय अनियमितताओं पर बड़ा सवालचिह्न खड़ा करती है। यात्री सुमित ने बताया कि जब इंजन से धुआं निकल रहा था तब ही एक अजीब सा डर लगने लगा था। फिर एकाएक आग लग गई। किसी तरह से सभी ने कूदकर अपनी जान बचाई। यात्री बिजनेस यादव ने बताया कि दिवाली की छुट्टी पर सभी  अपने घर जा रहे थे। अगर सभी नही कूदते तो बहुत ही बुरा हो जाता। वहीं सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बस जलकर पूरी तरह से खत्म हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts