धनतेरस पर बंपर खरीदारी, 1200 करोड़ का हुआ बंपर कारोबार 

-सोना-चांदी, बर्तन, कपड़े, गिफ्ट आइटम, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, दुपहिया वाहनों व कारों की जमकर खरीदारी

 धनतेरस पर टूटा पिछले साल का रिकार्ड 800 करोड़ रुपये का था कारोबार

  त्योहार पर जीएसटी की कमी से भी असर पड़ा

मेरठ। दीपावली ​त्योहार की सीरीज में ​धनतेरस पर आज शनिवार को शहर के प्रमुख बाजारों में बंपर खरीदारी हुई। व्यापारियों ने ​धनतेरस पर 1100 करोड़ रुपये का कारोबार होने का दावा किया है, जो पिछले साल के मुकाबले ​करीब डेढ़ गुना ​ज्यादा है। धनतेरस पर सोना व चांदी, बर्तन, कपड़े, गिफ्ट आइटम, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, दुपहिया वाहनों व कारों की जमकर ​खरीदारी हुई। जीएसटी के स्लैब में की गई कमी का भी असर ​बढ़े कारोबार पर रहा। अभी तो दो दिन शेष बचे हैं, दीपावली तक ये कारोबार 400 करोड़ रुपये तक और बढ़ सकता है। शहर के प्रमुख बाजारों आबूलेन, सदर, बेगमब्रिज, पीएल शर्मा रोड, लालकुर्ती, सदर दाल मंडी, सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, गढ़ रोड मार्केट, बुढ़ाना गेट, सुभाष बाजार, वैली बाजार, शहर सराफा बाजार, लाला का बाजार, घंटाघर, रेलवे रोड, बागपत रोड, शारदा रोड व ब्रह्मपुरी मेन रोड मार्केट, माधवपुरम, जेल चुंगी में अपनी पसंद का सामान खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी रही। दिन के मुकाबले शाम को लाइटिंग के बीच लोगों ने जमकर खरीदारी की।

रोशनी से नहाए बाजार 

। बाजार में शानदार सजावट के बीच फूड फेस्टिवल, जीएसटी पर मिली छूट और विभिन्न सामानों ​पर ​चल रही स्कीम से बाजार में जबरदस्त रौनक है। देर रात तक बाजारों में खरीददारी होती रही। 

सराफा बाजारों में दुकानदारों की बल्ले-बल्ले 

शहर और सदर सराफा बाजारों में सोने-चांदी के ऐतिहासिक बढ़े रेट के बावजूद दोनों बाजारों में धनतेरस पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। चार दिन पहले यहां लोग नहीं आ रहे थे, लेकिन धनतेरस व इसके एक दिन पहले तक दोनों सराफा बाजारों में अच्छा कारोबार हुआ। धनतेरस पर शनिवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम एक लाख 30 हजार व चांदी प्रति किलोग्राम एक लाख 71 हजार रुपये रही। इसके बाद भी सोने की ज्वेलरी, अंगूठी, हार के साथ-साथ चांदी के लक्ष्मी-गणेश जी, हठरी, डलियां व चांदी बर्तनों की खूब खरीदारी हुई।

हाथों हाथ बिके स्टील-पीतल-तांबे के बर्तन 

धनतेरस पर ​बर्तन खरीदने की परंपरा शुरू से चली आ रही है, क्योंकि इसे शुभ माना जाता है। शनिवार को बर्तनों की दुकानों में स्टील, पीतल व तांबे के बर्तन खूब खरीदे गए। आबूलेन, सदर बाजार, सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर, गढ़ रोड, वैली बाजार, शारदा रोड, भगत सिंह मार्केट में बर्तनों की दुकानों में जमकर खरीदारी हुई।

 मांग इतनी बढ़ी दुपहिया व चौपहिया वाहन  हुए ऑऊट ऑफ स्टॉक 

जीएसटी का ही इसे असर कहेंगे कि धनतेरस तक कई दुपहिया व कारों की मांग शोरूम पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिनके रजिस्ट्रेशन पहले हो चुके हैं, उन्होंने धनतेरस से पहले डिलीवरी ले ली थी। शनिवार को लोहा खरीदना शुभ नहीं मानते, इसलिए वे अब रविवार व सोमवार को अपने वाहन शोरूम से लेंगे। आटो कारोबारियों का कहना है कि छोटी कारों व दुपहिया वाहनों पर जीएसटी ​28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने के कारण से भी इस दीपावली पर ​जमकर खरीदारी हुई।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts