भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के अंग्रेज़ी विभाग में साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् के सहयोग से “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन मूल्य एवं योगदान” विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो अटल के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत मनाया गया।
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात कार्यक्रम के समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष (अंग्रेज़ी) प्रो. रविन्द्र कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए अटल के जीवन-मूल्यों, उनकी काव्य प्रतिभा और राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
संयोजक डॉ. भावना सिंह ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को नियमों से अवगत कराया तथा उन्हें शुभकामनाएँ दीं।प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह, रचनात्मकता और भावनात्मक अभिव्यक्ति के साथ वाजपेयी जी के जीवन, आदर्शों और विचारों से प्रेरित स्व-रचित कविताओं का वाचन किया।कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. जितेन्द्र गोयल (शिक्षा विभाग), डॉ. नेहा गर्ग (समाजशास्त्र विभाग) एवं डॉ. अंजु सिंह (हिंदी विभाग) उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन किया।
डॉ. जितेन्द्र गोयल ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सृजनात्मक अभिव्यक्ति और संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को साहित्य और राष्ट्रप्रेम को अपने जीवन का अंग बनाने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी गोस्वामी, दूसरा स्थान पूर्णिमा यादव तीसरा स्थान उज़मा चौधरी, प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ. निधि गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं परिषद् की पहल की सराहना करते हुए सभी निर्णायकों, प्रतिभागियों और उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. रविन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में हुआ तथा डॉ. विजेता गौतम, डॉ. भावना सिंह और डॉ. निधि गुप्ता ने संयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी पलक ने किया, जिन्होंने अपनी प्रभावशाली एंकरिंग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।शोधार्थी आशीष विमल ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग किया।इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अटल के साहित्यिक एवं नैतिक आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment