हरियाणा का आठ करोड़ का मुर्रा नस्ल का सांड बना ओवरऑल चैंपियन

- बॉलीवुड गानों पर बैल, गाय और भैंसों ने किया रैंप वॉक

 आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला का भव्य समापन

- किसान मेला के दौरान घायल हुए बैल को कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने दी 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम अखिल भारतीय किसान मेला का गुरुवार को भव्य समापन किया गया। हरियाणा से आए पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह का आठ करोड़ रुपए का मुर्रा नस्ल का सांड ‘विधायक’ ओवरऑल चैंपियन बना। वहीं बॉलीवुड के गानों पर रैंप वॉक करते बैल, गाय और भैंसों ने सभी को आर्कषित किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, कुलपति डॉ दीपा शर्मा और कुलसचिव डॉ वीपी राकेश ने किसान मेले के विजेता पशुओं के मालिकों को मंच से सम्मानित किया।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम अखिल भारतीय किसान मेला के तीसरे व अंतिम दिन पशुपालकों और शानदार नस्लों के पशुओं को देखने के लिए मेला में आए दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। अंतिम दिन हुई प्रतियोगिताओं में सबसे खास पशुओं की रैंप वॉक रही जिसमें बॉलीवुड गानों पर गाय, बैल और भैंसों ने प्रतिभाग किया। एक से बढ़कर एक पशुओं ने अपने विशाल डील-डौल और सौंदर्य से सभी को प्रभावित किया। अच्छे पशुपालन के लिए राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित हरियाणा के किसान नरेंद्र सिंह के आठ करोड़ रुपए के मुर्रा नस्ल के सांड ‘विधायक’ ने अनेक प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने किसान मेला के सफल आयोजन के लिए कृषि विज्ञान महाविद्यालय की भरसक प्रशंसा की। कुलाधिपति जी ने कृषि विज्ञान महाविद्यालय के सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए कहा की विकसित भारत की कल्पना को साकार रूप देने के लिए किसानों का आधुनिक तकनीकों के बारे में जानना और उनका प्रयोग करना बेहद आवश्यक है। इससे कृषि उत्पादन के साथ किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। अखिल भारतीय किसान मेला में आए किसानों को जो नवीनतम कृषि उत्पादों की जानकारी मिली है वह उनको निश्चित ही लाभ पहुंचाएगी।

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती कृष्णा यादव जी, पशुपालन के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सम्मानित पदम श्री नरेन्द्र सिंह व समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र सिंह जी को पगडी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पशु प्रदर्शनी के प्रायोजक इफको, इफको टोकियो, कृभको, गोयल वेट फार्मा के अधिकारियों को भी मंच से सम्मानित किया गया।

घायल बैल के लिए दी आर्थिक सहायता

किसान मेला के दौरान घायल हुए बैल के मालिक कर्मवीर को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।

देश भर से आए किसान और पशुपालक

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ राजबीर सिंह ने बताया की अखिल भारतीय किसान मेला में उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान से आए पशु मालिकों ने मेले में एक से एक शानदार भैंसे, बैलों व घोड़ों का प्रदर्शन किया। मेले में कई चरणों में गाय, बैल और भैंसों की सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं देसी खान-पान के अलावा खाद, उन्नत नस्ल के बीज और पशु आहार के स्टॉल्स पर किसानों का तांता लगा रहा। मेले में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ढोल की थाप, एक तारे की सधी हुई धुन और बीन के साथ हरियाणा के रागिनी गायक कलाकारों की रागिनी को काफी पसंद किया गया। इफको तथा इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के वित्तीय सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला में किसानों को कृषि और पशुपालन के क्षेत्र से संबंधित उन्नत तकनीक की जानकारी दी गयी। किसान मेला में उन्नत किस्म के बीज, खाद, दवाइयों, पशु आहार, कृषि उपकरणों, मशीनरी, आदि की कंपनियां अपनी स्टाल लगाकर आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया।

मेला आयोजन में निदेशक प्रशासन डॉ संदीप कुमार, डीन एक्टिविटी डॉ लखविन्दर सिंह तथा कृषि विज्ञान महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमार, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. दीपक कुमार वर्मा, डॉ. रवि सिंह थापा, डॉ. ज्योति, डॉ. विभा यादव, डॉ बिशाल कुमार मिश्रा, डॉ.शुभम सिंह व सभी शिक्षकों/कर्मियों का सहयोग रहा।

हरियाणा के यह किसान बने अखिल भारतीय चैंपियन

1- जितेन्द्र (मुर्रा नस्ल के खीरी कटडिया)

2. नरेन्द्र सिंह (ओवरऑल चैंपियन)

3. यविन्द्र सिंह (कटड़े नस्ल)

4. नरेन्द्र सिंह (चार दाँत से ऊपर कटड़े)

5- सुमित (मुर्रा नस्ल के खीरी कटड़े)

6. मोहित (दुधारू नस्ल की गाय)

7. कर्मवीर (बैलों की जोड़ी़)

8. विशाल (खीरी से दो दांत के बछडी)

9- जितेन्द्र (मिल्क ब्यूटी)

10. नीरज (मूर्रा नस्ल के दो से चार दांत के कटडे)

उत्तर प्रदेश के यह किसान बने अखिल भारतीय चैंपियन

1. राहुल चौधरी (ओवरऑल चैंपियन)

2. संजित

No comments:

Post a Comment

Popular Posts