रुपयों के लेनदेन में व्यापारी के गोदाम में लगाई

पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

मेरठ। थाना  लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक कैंची व्यापारी के गोदाम में आग लगा दी गई। घटना में गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है और शनिवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित सादिक श्यामनगर में कैंची का कारोबार करता है । कुछ समय पहले उसने परिचित साकिब और अनीस से काम के लिए रुपये उधार लिए थे। सादिक के अनुसार, वह धीरे-धीरे यह रकम चुका रहे थे, लेकिन हाल ही में दोनों ने उनसे जबरन पूरी रकम लौटाने की मांग की और इनकार करने पर धमकाना शुरू कर दिया।

सादिक का आरोप है कि 30 सितंबर की शाम लगभग चार बजे आरोपी साकिब और अनीस उनके गोदाम में घुस आए। उन्होंने वहां रखे कैमरे और मशीनें तोड़ दीं और फिर गोदाम में आग लगाकर मौके से फरार हो गए। इस आगजनी से कारोबारी को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है।पीड़ित ने तत्काल घटना की जानकारी लिसाड़ी गेट पुलिस को दी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, उन्होंने एसएसपी मेरठ को लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts