न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में करवा चौथ का कार्यक्रम बड़े उत्साह और पारंपरिक अंदाज़ में मनाया

  मेरठ। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आज करवा चौथ का कार्यक्रम बड़े उत्साह और पारंपरिक अंदाज़ में मनाया गया। इस कार्यक्रम की आयोजक रमन प्रीत कौर थीं।इस मौके पर लगभग 80 लेडीज़ ने भाग लिया और रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।

कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुईं — कई महिलाओं ने मनमोहक डांस परफॉर्मेंस दीं, और साथ ही मनोरंजक गेम्स भी आयोजित किए गए। हर गेम में भाग लेने वाली महिलाओं को आकर्षक गिफ्ट्स प्रदान किए गए।कार्यक्रम में विभिन्न टाइटल्स भी दिए गए, जिनमें“मिसिस ओवरऑल लुक करवा चौथ” का खिताब रमन प्रीत को मिला,जबकि “मिस करवा चौथ” का खिताब सेजल ने अपने नाम किया।कार्यक्रम का समापन चाँद की पूजा और सभी महिलाओं द्वारा एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देने के साथ हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts