नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में यूपी की टीम ने जीता 'हैट्रिक खिताब'
यूपी की अंडर-14 टीम ने लगातार तीसरी बार जीती नेशनल चैंपियनशिप
टीम में लगभग आधा दर्जन खिलाड़ी मेरठ के, टीम को मिला तीन लाख रुपए का नकद पुरस्कार
मेरठ/देहरादून। नेशनल सब जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम ने लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया। मेरठ के लगभग आधा दर्जन खिलाड़ियों से सुसज्जित उत्तर प्रदेश की टीम ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी जीती।
उत्तर प्रदेश की टीम ने फाइनल में झारखंड को 60-58 के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश की टीम में कोच की भूमिका भी मेरठ के उमर मिर्ज़ा और अमरजीत ने निभाई। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शर्मा और मेरठ के आरएसओ जितेन्द्र यादव ने मेरठ के खिलाड़ियों और यूपी की टीम को बधाई दी है। इसके अलावा मेरठ जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मिर्ज़ा शहबाज बेग, एमपीएस स्कूल के डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह, एमपीएस की प्रधानाचार्या अलका श्रीवास्तव, आईपीएस स्कूल के डायरेक्टर दिलप्रीत सिंह, अंकुर पंवार और असलम ने भी यूपी की टीम को बधाई दी। यूपी की टीम द्वारा खिताब जीतने पर जिला बास्केटबॉल संघ मेरठ के अध्यक्ष सौरभ जैन, संजय सिरोही और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव विक्रम ने भी टीम को फाइनल जीतने पर बधाई दी।
इस 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।इस मुकाबले में आगरा के वंश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 अंक बनाए, जबकि मेरठ के समीर और कौशल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 14-14 अंक जोड़े। वाराणसी के साहिल कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 अंक अर्जित किए।टीम को इस जीत पर 3 लाख रुपये का इनाम मिला। टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सलमान और असद का भी टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment