युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के लिए सोसाइटी चलाएगी अभियान
मेरठ। सोसाइटी ऑफ़ ग्रीन वर्ड फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के लिए सोसाइटी की ओर से अगले माह देशव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत जिलों में कासवो और गांव में जाकर संगोष्टियां वर्कशॉप तथा नुक्कड़ सभाएं और बैठके की जाएगी
डॉ आर एस सेंगर ने कहा बहुत सी शक्तियां ऐसी हैं जो भारत को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती भारत के युवाओं को नशे में झुकाने की साजिश रची जा रही है पाकिस्तान ईरान थाईलैंड म्यांमार आदि अध्यक्ष के बड़े सप्लायर देश हैं इन्हीं देशों के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है इन्हीं देशों के माध्यम से यहां ड्रग्स खपाने का प्रयास भी किया जाता है देश में मणिपुर की समस्या में नशा एक प्रमुख कारक रहा है इससे मुक्ति दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा। सोसाइटी ऑफ़ ग्रीन वर्ल्ड फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर स भदोरिया ने कहा कि नशे को रोकने के लिए कॉलेज में जाकर समिति के पदाधिकारी जागरूकता का कार्यक्रम चलाएंगे और छात्र-छात्राओं को इससे बचने के उपाय भी सुझाएंगे यह अभियान जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।इस बैठक का आयोजन अक्षरधाम कॉलोनी में किया गया और इसमें डॉक्टर एच एस भदोरिया कार्तिकेय डॉ अमित कुमार डॉक्टर दिव्यांशु मनोज कुमार डॉक्टर आलोक कुमार सिंह डॉक्टर किशानु सरिता सोनिया डॉ राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment