सर छोटू राम इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थान में कार्यशाला का सफल आयोजन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थान द्वारा छात्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यशाला का विषय “Strategy to Crack GATE & Other Competitive Exams” रखा गया था। मुख्य वक्ता के रूप में वरुण पाठक उपस्थित रहे, जो एक सीनियर गाइड और स्टूडेंट मोटिवेशनल एक्सपर्ट हैं। श्री पाठक MADE EASY संस्था में सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर फैकल्टी हैं और उनके पास 14 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने अब तक सिविल सर्विसेज, GATE, PSU और रिसर्च संस्थाओं जैसे ISRO, DRDO, BARC के लिए हजारों विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया है।
कार्यशाला के दौरान छात्रों को परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों, अध्ययन सामग्री, समय प्रबंधन तकनीक, और चयनित पुस्तकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वरुण पाठक ने छात्रों को यह संदेश भी दिया कि किसी भी कठिनाई या संदेह के मामले में वे अपने शिक्षक या गाइड से तुरंत मार्गदर्शन प्राप्त करें, जिससे उनकी सफलता सुनिश्चित हो सके।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रममें डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. पंकज, पीयूष बत्रा, रंजू अरोड़ा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। छात्रों और शिक्षकों की ओर से श्री वरुण पाठक जी का धन्यवाद किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।संस्थान ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को नियमित रूप से आयोजित कर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु मार्गदर्शन देने का संकल्प व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment