के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन
मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को विद्यालय में कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए प्रेरणादायक व ज्ञानवर्धक करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों कोअपने करियर विकल्पों के प्रति जागरूक बनाना और उनकी रुचियों एवं क्षमताओं को समझने में सहायता प्रदान करना था।
सत्र का संचालन दो प्रतिष्ठित विशेषज्ञों डॉ. गीतांजलि कुमार शैक्षिक मनोविज्ञान में डॉक्टरेट तथा मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग में परास्नातक डिप्लोमा डॉ. सविता महाजन न्यायिक सक्रियता में पी.एच.डी. और राजनीति विज्ञान में एमए द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थि याें काे आत्म-जागरूकता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता के महत्व बताते हुए कहा कि सही करियर का चयन केवल प्रचलन का अनुसरण नहीं है, बल्कि अपनी रुचियों, क्षमताओं और व्यक्तित्व की पहचान करने की प्रक्रिया है। उनका संवादात्मक और प्रेरणादायक प्रस्तुतिकरण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत रोचक रहा। साथ ही साथ उनके द्वारा विद्यार्थियों को समालोचनात्मक चिंतन और सामाजिक जागरूकता विकसित करने की प्रेरणा भी दी गई, जाेआधुनिक युग में सफलता के लिए आवश्यक गुण हैं।यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। इससे उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों तथा उनसे संबंधित कौशलों की बेहतर समझ प्राप्त की। सत्र के अंत में हुए प्रश्नोत्तरी चरण में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने करियर से जुड़े प्रश्न पूछे।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सत्र के अंत में दोनों विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थि यों का े एक सार्थक और सफल भविष्य की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
No comments:
Post a Comment