बोलेरो की पिकअप से टक्कर में पिकअप चालक की मौत
महिला समेत पांच लोग हुए घायल
मेरठ। थाना खरखौदा में मंगलवार दोपहर कृषि विभाग की बुलेरों और सामने से आ रही पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में महिला समेत पांच लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद रवाना कर दिया गया।
खड़खड़ी निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र सुखबीर सिंह मंगलवार को गांव के ही पिकअप चालक भोपाल पुत्र सगवा को साथ लेकर हापुड़ मंडी धान बेचने निकले थे। जैसे ही उनकी पिकअप खरखौदा बाइपास मढईया कट के सामने पहुंची, अचानक हापुड़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो से उनकी भिड़ंत हो गई।हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस हादसे में पिकअप चालक भोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वीरेंद्र के पैर में गंभीर चोट आई।
घायलों को दिलाया प्राथमिक उपचार
हादसे की सूचना पाकर खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंच गए। उप निरीक्षक संदीप यादव ने भोपाल के शव को मोर्चरी भिजवाया और इसके बाद वीरेंद्र समेत सभी घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आ गए।
बुलेरो गाड़ी बुलंदशहर के कृषि विभाग की थी, जिसमें महिला अर्चना प्रकाश पत्नी राजेंद्र प्रकाश, निवासी जमुना पुरम कोतवाली बुलंदशहर के अलावा मदनपाल सिंह पुत्र विश्वपाल सिंह, निवासी कोतवाली बुलंदशहर, सतेंद्र पुत्र दामोदर सिंह, निवासी कोतवाली देहात बुलंदशहर और चालक तस्लीम अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी बुलंदशहर शामिल थे। सभी कृषि विभाग में तैनात हैं।
रांग साइड चल रहा था पिकअप
पुलिस की मानें तो पिकअप रांग साइड चल रहा था। चालक भोपाल ने शार्ट कट के चक्कर में रांग साइड ही पिकअप दौड़ाया। अचानक सामने आए पिकअप को बुलेरो चालक तस्लीम ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन फिर भी गाड़ी की चालक वाली साइड पिकअप की चालक वाली साइड से जा टकराई।टक्कर इतनी भीषण रही कि भोपाल का सिर फ्रंट शीशे से जा टकराया और लहूलुहान हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने सभी घायलों को रवाना कर दिया।
No comments:
Post a Comment