शोभित विश्वविद्यालय में आईबीएम स्किल बिल्ड पर नेस्ट जेन एनालिटिक्स कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज़ एंड इंजीनियरिंग (आईबीएम स्किल बिल्ड पर कोर्सेज़ पर आधारित “नेस्ट जेन एनालिटिक्स” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य वक्ता एडुनेट फाउंडेशन से एआई एवं एमएल प्रशिक्षक श्री अमन श्रीवास्तव ने किया।
श्री अमन ने छात्रों को डेटा एनालिटिक्स के महत्व से अवगत कराते हुए कई केस स्टडीज़ प्रस्तुत कीं, जिससे सत्र अधिक व्यावहारिक और अनुप्रयोग आधारित रहा। उन्होंने आईबीएम स्किल बिल्ड प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न कोर्सेज़ की भी जानकारी दी, जिनके माध्यम से छात्र स्वयं को नवीनतम तकनीकों और उद्योगों की मांग के अनुरूप उन्नत कर सकते हैं। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकी रुझानों और उद्योग में आवश्यक कौशलों से अद्यतन रखना तथा उन्हें प्लेसमेंट रेडी बनाना था। कार्यशाला के दौरान छात्रों को डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के नवीनतम टूल्स और तकनीकों से परिचित कराया गया। सत्र में प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलिजेंस तथा इंडस्ट्री 4.0 में इनके उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. के. त्यागी ने छात्रों को तकनीक के साथ निरंतर अद्यतन बने रहने का मार्गदर्शन दिया। प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) जयनन्द ने बेहतर रोजगार अवसर और अपस्किलिंग के लिए ऐसे कार्यशालाओं की आवश्यकता पर बल दिया। स्कूल निदेशक प्रो. (डॉ.) संदीप कुमार ने छात्रों को इस उभरती तकनीक पर आधारित कार्यशाला में भागीदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस कार्यशाला को सफल बनाने में फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. सुरभि सरोहा एवं छात्र समन्वयक कमल कांत पांडे, माहि और रोया कुमारी का विशेष योगदान रहा। यह कार्यशाला छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुई।

No comments:
Post a Comment