गन्ना समिति चेयरमैन ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम
बोले_ एक हफ्ते में नहीं हुई सुनवाई तो सभी चेयरमैन लखनऊ में देंगे धरना
मेरठ। मेरठ में गन्ना समिति के चेयरमैन द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को लेकर उप गन्ना आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए अधिकारियों को सुनवाई न होने पर धरने के लिए चेताया भी गया। चेयरमैन ने बताया कि किसान को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , अपनी फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक वह परेशान रहता है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मलियाना गन्ना समिति चेयरमैन रहे बिजेंद्र प्रमुख ने कहा कि किसान को यह अधिकार मिलना चाहिए कि वह अपनी मर्जी के अनुसार अपनी फसल बेचने के लिए गन्ना मिल चुन सके। आज किसान की हालत यह है कि मिल बदलवाना तो दूर वह अपना बंद मिल से सेंटर या सेंटर से मिल पर बदलवाने के लिए भी समिति और गणना अधिकारियों के चक्कर काटता रहता है।
समिति में आए हुए ट्रैक्टर हो वापस
सभी चैयरमैन ने मुख्य रूप से एक मांग यह भी उठाई कि गणना समितियों में जो ट्रैक्टर आए है उनके रजिस्ट्रेशन नहीं हुए है । भविष्य में अगर इनसे कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। यह सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग है क्योंकि वह सिर्फ समिति में खड़े हैं न कि किसान का काम करते है। जल्द से जल्द यह सभी ट्रैक्टर वापस होने चाहिए ।
अधिकारियों की भी हो जांच
बिजेंद्र प्रमुख ने कहा कि मलियाना समिति में जो गबन हुआ है उस समय जो गन्ना अधिकारी और अन्य अधिकारी थे उनकी भी जांच होनी चाहिए औी जो भी इसमें दोषी पाए जाते हैं उनसे ही उस घोटाले की रिकवरी होनी चाहिए।
लखनऊ में देंगे धरना
ज्ञापन देते हुए सभी समिति के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे चेयरमैन ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो एक हफ्ते बाद प्रदेश भर के गन्ना समिति चेयरमैन और बड़ी संख्या में किसान लखनऊ में धरना देने को विवश होंगे।


No comments:
Post a Comment