एयर इंडिया की दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में हाई-वोल्टेज ड्रामा

 विधायक से मारपीट, यात्री पर FIR दर्ज

लखनऊ - दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की उड़ान AI-837 में मंगलवार को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। फ्लाइट में एक घंटे की देरी होने से नाराज एक यात्री ने अमेठी के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह से न केवल गाली-गलौज की, बल्कि कथित तौर पर धक्का-मुक्की और मारपीट भी की। विधायक की तहरीर पर लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में आरोपी यात्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना दोपहर के वक्त हुई, जब दिल्ली से लखनऊ की उड़ान संख्या AI-837 अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देरी से पहुंची। विधायक राकेश प्रताप सिंह सीट संख्या 4ई पर बैठे थे। उनके बगल की सीट 4डी पर विदेश से लौट रहा यात्री समद अली मौजूद था।

मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में देरी होने के कारण समद अली अचानक बेहद आक्रोशित हो गया और जोर-जोर से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब विधायक समेत अन्य सह-यात्रियों ने उनकी इस अभद्रता का विरोध किया, तो यात्री हाथापाई और धक्का-मुक्की पर उतर आया।

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि झगड़े की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने यात्री समद अली को बार-बार फोन पर बात करने से रोका, जिससे अगल-बगल के यात्रियों को परेशानी हो रही थी। टोकने पर ही यात्री ने मारपीट शुरू कर दी।

विमानकर्मियों ने किया हस्तक्षेप

 विवाद को बढ़ता देख, विमानकर्मियों (Cabin Crew) ने तुरंत मामले में हस्तक्षेप किया और हंगामा कर रहे यात्री समद अली को पिछली सीट पर बैठा दिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि इसके बावजूद वह यात्री लगातार गाली-गलौज करता रहा, जिससे फ्लाइट का माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

लखनऊ उतरते ही दर्ज हुई FIR

 फ्लाइट के लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद, विधायक राकेश प्रताप सिंह ने घटना की लिखित शिकायत सरोजनी नगर थाने में दी। उन्होंने हंगामे और मारपीट की घटना पर उचित कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विधायक की तहरीर पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एनसीआर (Non-Cognizable Report) दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यात्री समद अली से पूछताछ कर रही है और घटना के अन्य पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts