ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए सड़कों पर उतरे कैंट विधायक और नगर आयुक्त

अंबेडकर चौक से लेकर बच्चा पार्क तक 13 स्थलों का दौरा, प्रमुख मार्गों और चौराहों का चौड़ीकरण करने के दिए निर्देश

मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मंगलवार को नगर आयुक्त सौरभ गंगवार के साथ महानगर के प्रमुख चौराहों व मार्गों का निरीक्षण किया।   विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर प्रमुख मार्गों व चौराहों का चौड़ीकरण का कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के मुख्य अभियंता भी मौजूद रहे।

विधायक ने निरीक्षण के दौरान अंबेडकर चौक, कचहरी, मेघदूत पुलिया, ईव्स चौराहा, बुढ़ाना गेट चौराहा, खैर नगर चौराहा, छतरी वाला पीर, घंटाघर चौराहा, रेलवे रोड चौराहा, केसरगंज चौराहा, जाली कोठी, पटेल नगर, बच्चा पार्क का दौरा किया। उन्होंने सभी स्थलों पर यातायात दबाव, सड़क चौड़ाई, अतिक्रमण और सिग्नल व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को प्रमुख मार्गों और चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को जाम और अव्यवस्था से राहत मिले। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था और सिग्नल सिस्टम के आधुनिकीकरण पर निगम को विशेष ध्यान देना चाहिए। कैंट विधायक ने कहा कि विकास और नागरिक सुविधाओं के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts