टाइम्स वर्ल्ड रैकिंग में सीसीएसयू की एंट्री
115 देशों के 2191 शैक्षिक संस्थान टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में किए शामिल
27.3-32 ओरल बैंड स्कोर मिला है मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि को
मेरठ। 2025 में नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में राज्य विवि में 41वीं और राष्ट्रीय स्तर पर विवि श्रेणी में1-200 रैंक बैंड में शामिल सीसीएसयू ने टाइम्स हायर एजुन वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भी जगह बनाई है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर 1201-1500 रैंक बैंड में शामिल होने में सफल रहा है। उक्त रेकिंग में दुनियाभर के 115 देशों के 2191 शैक्षिक संस्थान शामिल किए गए हैं।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह हमारे शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के सामूहिक परिश्रम का प्रतिफल है। विश्वविद्यालय ने शिक्षण-शोध की गुणवत्ता में सुधार, उद्योग-अकादमिक सहभागिता, और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। THE-WUR में स्थान प्राप्त करना हमारे लिए न केवल सम्मान की बात है, बल्कि आगामी वर्षों के लिए प्रेरणा भी है।
इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय का शिक्षण, शोध, वातावरण शोध गुणवना उद्योग एवं अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के आधार पर आकलन किया जाता है। सीसीएसयू ओवर ऑल 27.3-32 बैंड स्कोर मिला है। शिक्षण में सीसीएसयू को 34.4शोध वातावरण में 11,शोध गुणवत्ता में 45.8,इंडस्ट्री में 32.1 ओर अंतराष्ट्रीय दृष्टीकोण में 32.9 स्कोर दिया है। ऐसे में सीसीएसयू ने शोध गुणवत्ता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। लखनऊ विवि विवि भी टाईम्स रैकिंग में शामिल है लखनऊ विवि को 1501 रेक बैंड में जगह मिली है। ओवरऑल बेड स्कोर 10.3-27.2 है। ऐसे में प्रदेश में सीसीएययू ने राज्य विवि में टाईम्स रैकिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर भी इस रैकिंग में 1201-1500 बैंक बैंड में रहा है। मदन मोहन मालवीय तकनीको विश्वविद्यालय को ओवरऑल 27.3-32 स्कोर मिला है जो सीसीएसयू के बराबर है।रैंक बैंड में भी सीसीएसयू और मदन मोहन मालवीय तकनीकी विवि समान है।
देश में आईआईएमसी टॉप पर
देश में आईआईएमसी टॉप पर संदेश में आईआईएससी बंगलुरु 201 250 बैंक बैंड के साथ टॉप पर है। यूपी से बीएचयू 501-600 और एएमयू 601-800 रैंक बैंड में इस बैंक में शामिल है।
रैंकिंग के हैं पांच मानदंड
रैंकिंग में विधि के मूल्याकन के पांच आधार हैं। इसमे शिक्षण, शोथ वातावरण, शोध गुणवत्ता, उद्योग आय और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण शामिल है। प्रत्येक मानदंड में सौ अकी से विवि का आकलन होता है। ओवरऑल स्कोर में मानदंड को निश्चित स्तर पर शामिल कर आकलन होता है।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव वित्त अधिकारी रमेश चंद्र प्रोफेसर इंचार्ज मीडिया सेल प्रोफेसर मुकेश कुमार शर्मा, सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता इंजीनियर प्रवीण पवार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment