युवा भागीदारी और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण पर सनातन संगम संगोष्ठी का आयोजन
आपदा प्रबंधन, इंटरैक्शन-2025, और मिशन शक्ति फेज-5 के आयोजन एक साथ
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि एवं संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित चतुर्थ सुभारती बुद्ध मेले के तीसरे दिन सनातन संगम न्यास एवं स्वामी विवेकानंद पीठ के संयुक्त तत्त्वावधान में युवा भागीदारी और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण विषय पर सनातन संगम संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में रामकृष्ण मिशन नई दिल्ली के सचिव स्वामी मुक्तिमयानन्द महाराज, प्रोफे. सुरक्षा पाल पूर्व विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय सीसीएस विश्वविद्यालय मेरठ, एमटीवी बौद्ध धार्मिक न्यास के महानिदेशक मेज.जन. (डॉ.) जी.के.थपलियाल व सनातन संगन न्यास एवं सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण एवं मेरठ के कई राजनैतिक व सामाजसेवी तथा आध्यात्मिक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
वहीं मिशन शक्ति अभियान के तहत सुभारती बुद्ध मेला में स्टॉल का उद्घाटन मेरठ की मुख्य विकास अधिकारी नूपूर गोयल(आइएएस) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुभारती विविकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में विकास अधिकारी नूपूर गोयल ने कहा कि सुभारती विवि एवं संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के द्वारा आयोजित यह मेला और यहां नारी शक्ति को इतनी तवज्जो दी गई है जो इस बात का द्योतक है कि सुभारती विवि में समाज में नारी सशक्तिकरण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। सुभारती विवि का यह प्रयास साधुवाद के योग्य है।
आपदा प्रबंधन कार्यक्रम: गेल गैस लिमिटेड द्वारा मॉक ड्रिल और सुरक्षा आकलन
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में आज आग की सुरक्षा जागरूकता के लिए एक सफल मॉक ड्रिल और सुरक्षा आकलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आपदा प्रबंधन समिति, पर्यावरण समिति और छात्र परिषद ने संयुक्त रूप से गेल गैस लिमिटेड – मेरठ के सहयोग से किया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज उपस्थित रहीं और मानव सुरक्षा के महत्व तथा आपात स्थितियों में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। गेल गैस लिमिटेड की टीम को ऐतिहासिक सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
मंचन रूप में मॉक ड्रिल में सुरक्षा उपायों की वास्तविक परिस्थितियों में प्रदर्शन किया गया ताकि आग पर काबू पाने की विधियाँ और आपदा के समय सतर्कता-तत्परता स्पष्ट हो सके। कार्यक्रम का संचालन आपदा समिति के सचिव डॉ. श्वेता भारद्वाज के मार्गदर्शन में हुआ, जिनके साथ डॉ. मुकेश रूहेला, डॉ. मनोज कपिल (डीन एफईटी) और अन्य कॉलेज आपदा प्रबंधन टीमें शामिल रहीं। इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने आपदा प्रबंधन पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। इस दौरान डॉ. श्वेता भारद्वाज ने बताया कि आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफे. डॉ. पी. के शर्मा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य सुभारती विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव तकनीकों के बारें में जागरुक किया जा सके।
इंटरेक्शन पार्टी (अभिनंदन-2025)
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम में इंटरेक्शन पार्टी का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की परंपराओं और विद्यार्थियों के हुनर को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उप-कुलपति डॉ. वीरेंद्र स्वरुप, फार्मेसी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफे.(डॉ.) सोकिन्द्र कुमार, एलाइड एंड हेल्थ साइंसेज विभाग के प्रधानाचार्य डॉ. पंकज किशोर मिश्रा और अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य डॉ. प्रोफेसर एस.सी. तिवारी ने उप कुलपति को पौधे देकर स्वागत किया, और विश्व विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र राज तथा कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को “इंटरेक्शन प्रोग्राम अभिनंदन-2” के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का उद्देश्य रचनात्मक, बौद्धिक विकास और व्यक्तित्व निर्माण को प्रोत्साहित करना था, साथ ही टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की संस्कृति को बढ़ाना भी इसका हिस्सा रहा।
प्रत्येक प्रतिभागी ने नाटक, नृत्य और कलाकृतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। फ्रेशर विजेता रेहान और मिस मीनू कुमारी; फेयरवेल विजेता सत्यम और मिस माधुरी। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में और मेहनत के लिए प्रेरित किया।
महिला सशक्तिकरण समिति एवं जेंडर सेंसिटाइजेशन समिति द्वारा आयोजित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत विशेष व्याख्यान
विश्वविद्यालय के जेंडर सेंसिटाइजेशन समिति के सहयोग से “रूढ़ियों को तोड़ना: खेल और शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं का सशक्तिकरण” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान आयोजित किया गया। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से आई डॉ. श्रुति नागर मुख्य वक्ता थीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा बालिकाओं में आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और नेतृत्व के गुण विकसित करती है, और खेल अनुशासन, सहनशीलता तथा टीम भावना को बढ़ाते हैं। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसी योजनाओं की सराहना की और बालिकाओं की शिक्षा और खेल सुविधाओं में निरंतर निवेश की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम शुरू होने पर डॉ. श्रुति नागर का स्वागत डॉ. अंशुल त्रिवेदी (अध्यक्ष, महिला सशक्तिकरण समिति) और डॉ. सारिका अभय (अध्यक्ष, जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रकोष्ठ) के द्वारा पादप एवं पटका देकर किया गया। समिति के अन्य सदस्य डॉ. मंजू अधिकारी (सचिव), डॉ. रफत खानम (समन्वयक) और डॉ. राखी झा आदि भी उपस्थित रहीं। डॉ. अंशुल त्रिवेदी ने शिक्षा के जरिए एक समावेशी वातावरण बनाने के उद्देश्य पर बल दिया, जबकि डॉ. सारिका अभय ने लिंग संवेदीकरण अभियानों की निरंतरता पर चर्चा की। विद्यार्थियों ने शिक्षण-खेल पर आधारित सवाल पूछे और डॉ. नागर ने उनके जवाबों से जागरुकता बढ़ाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन विधि गोस्वामी (एम.ए. इंग्लिश) और कनिष्का (बी.ए. इंग्लिश ऑनर्स) ने किया । जेंडर चैम्पियंस-फहद, विधि, कनिष्का, ऋतिक आदि छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। डॉ. रफत खानम ने सभी सहयोगियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के अंत में सम्मान और एकता के साथ आगे बढ़ने की शपथ दिलाई।
No comments:
Post a Comment