ट्रेनों में आपाधापी, सीट पाने के लिए जद्दोजहद

 मेरठ।  दीपावली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में मारामारी मची है। यात्रियों को एक सीट पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। सीट नहीं मिलने पर जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ा।  मेरठ से गुजरने वाली लखनऊ,  उत्तराखंड और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। सीटों के लिए मारामारी हो रही है। 

आज  को दीपावली पर्व है। जो लोग दूसरे राज्य में जाकर काम कर रहे हैं वह घर लौटने लगे। मेरठ से गुजरने वाली जालंधर एक्सप्रेस , पूजा एक्सप्रेस , छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, इंदौर- देहारादून एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस , नौंचदी , संगम एक्सप्रेस  इस समय फूल चल रही है। इसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों भी शुरू की है लेकिन भीड़ के आगे यह ट्रेनें कम पड़ गई हैं।  गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर पहुंची। खड़ी होने के बाद ट्रेन की हालत यह रही कि यात्रियों ने न तो दिव्यांग कोच या महिला कोच देख, जिसे जहां जगह मिली, वह बैठ गया। जिसे जगह नहीं मिली, वह इधर-उधर दौड़ता रहा। कुली भी यात्रियों को ट्रेनों के कोच में चढ़ाते नजर आए। ट्रेन में इतनी अधिक भीड़ थी कि उसमें चढ़ना तो दूर उतरना भी मुश्किल हुआ। कई यात्री तो भीड़ अधिक होने के चलते ट्रेन से नहीं जा सके। दूसरी ट्रेनों का सहारा लेना पड़ा। यहीं हाल बिहार जाने वाली ट्रेनों का भी रहा।दीपावली  पर्व के दौरान घर लौटने वालों की भारी भीड़ से रेलवे स्टेशन ठसाठस भरे हुए हैं।  सहित पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं बची है। नियमित ट्रेनों में पहले से ही कोई जगह नहीं थी, और अब त्योहारी विशेष ट्रेनें भी पूरी तरह भर चुकी हैं।   सबसे बुरा हाल जनरल बोगी हो रहा है। जहां पर पैर रखने के लिए जगह तक नहीं यात्रियों को मिल पा रही है। कुछ यात्री कोच के बीच ज्वांइट पर सफर करने के लिए मजबूर हो गये है।  

लंबी दूरी की बसों में भी भीड़

ट्रेनों में सीट न मिलने से अब बसों में भीड़ बढ़ गई है।  लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, हरिद्वार, अलीगढ़ समेत अन्य शहरों को जाने वाली बसें पूरी भरकर चल रही हैं। दिल्ली, देहरादून, गाजियाबाद से आने वाली बसें भी खचाखच भरी आ रही हैं।  मेरठ  में पढ़ने वाले छात्र और नौकरीपेशा लोग किसी भी तरह घर पहुंचने की जद्दोजहद में हैं।



e

No comments:

Post a Comment

Popular Posts