सपा ने प्रमेंद्र सिंह भाटी को बनाया एमएलसी प्रत्याशी

मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक सीट पर पार्टी ने गुर्जर चेहरे पर खेला दाव

मेरठ। समाजवादी पार्टी ने मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक सीट पर गुर्जर चेहरा प्रमेंद्र सिंह भाटी पर दाव खेला है। गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी गुर्जर बिरादरी से आते हैं। सपा ने शुक्रवार को 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। शनिवार को मेरठ-सहारनपुर सीट पर नाम की घोषणा की है।

हाल में पश्चिमी यूपी में गुर्जर राजनीति में काफी उबाल है। 21 सितंबर को ही दादरी में हुई महापंचायत के बाद पुलिस ने गुर्जर बिरादारी के 22 लोगों को जेल भेज दिया था। जिसके बाद तमाम गुर्जर नेता जेल में बंद लोगों से मिलने पहुंचे थे। इस पर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इस माहौल को देखते हुए सपा ने गुर्जर चेहरे को मैदान में उतारा है।

सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर

प्रमेंद्र सिंह भाटी का नाम घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने का दौर जारी है। सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी सहित एडवोकेट विपिन नागर व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। राजकुमार भाटी ने लिखा कि जिला गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रबुद्ध समाजसेवी, समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता, मेरे अति प्रिय छोटे भाई प्रमेंद्र भाटी जी को मेरठ-सहारनपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का विधान परिषद प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं ।मुझे पूरा विश्वास है कि प्रमेंद्र भाटी और शिक्षक निर्वाचन प्रत्याशी डॉ नितिन तोमर दोनों इस चुनाव में विजयी होंगे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts