टीपीनगर पुलिस ने पटाखों से भरा ट्रक पकड़ा

बीतीआधी रात को बाईपास पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, ट्रक चालक भी हिरासत में

मेरठ। टीपीनगर पुलिस ने शनिवार आधी रात को चेकिंग के दौरान पटाखों से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में भारी मात्रा में आतिशबाजी के पटाखे बताई जा रहे हैं। बताया जाता है कि यह पटाखे हरिद्वार ले जाए जा रहे थे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जिस व्यक्ति के यह पटाखे हैं, उसको बिल के साथ बुलाया गया है।

दिवाली से ठीक पहले रात के समय पुलिस गश्त व चेकिंग बढ़ाई गई है। शनिवार दिन रात टीपी नगर पुलिस अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक क्षेत्र में खड़ा है जिसमें भारी मात्रा में पटाखे मौजूद हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली। सूचना सहित मिली। ट्रक के अंदर भारी मात्रा में पटाखे मौजूद थे।ट्रक में एक चालक भी मौजूद था। पुलिस उसे ट्रक को लेकर थाने आ गई और चालक को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह यह ट्रक मध्य प्रदेश से लेकर आया है। जो सामान इसके अंदर मौजूद है उसे वह हरिद्वार पहुंचना है। चालक ने इस सामान की बिल्टी होना भी स्वीकार किया। हालांकि मौके पर वह बिल्टी नहीं दिखा सका। फिलहाल ट्रक मालिक का इंतजार किया जा रहा है।

मामले की छानबीन कर रही पुलिस

जिस स्थिति में शनिवार रात ट्रक को पकड़ा गया था, इस स्थिति में उसे थाने के अंदर रखा गया है। चालक ने उसे व्यक्ति के बारे में जानकारी दी है, जिसका यह माल था। पुलिस ने उससे संपर्क कर बिल मंगाया है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। चालक का कहना है कि उसे यह ट्रक दूसरे स्टेट में ले जाना था। फिलहाल मालिक से सामान का बिल मंगाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts