मरीज की मौत के ऑप्टिमा अस्पताल  में हंगामा 

 परिजन का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से जान गई

 मेरठ।  बिजली बंबा बाईपास स्थित ऑप्टिमा हॉस्पिटल से कल रेफर हुए एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि डॉ विपुल त्यागी द्वारा मरीज के इलाज में लापरवाही की गई और जब उन्हें केस बिगड़ता दिखा तो रेफर कर दिया जहां मरीज की देर रात मौत हो गई।

मरीज के परिजनों के साथ मौजूद हिंदु स्वाभिमान सेना के अमित भारद्वाज ने बताया कि रेफर करने की बात पर डॉ ने कहा था कि वहां पर सभी सुविधा मिलेगी। लेकिन, जब हमने वहां पहुंच कर फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहां भी मरीज को समय से इलाज नहीं मिला इस कारण उसकी मौत हो गई।

कब भर्ती हुआ मरीज

काशीराम कॉलोनी के रहने वाले जोनी कुमार का 4 अक्टूबर में बाइक से एक्सीडेंट हो गया था , जिस से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने उनको बिजली बंबा स्थित ऑप्टिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉ विपुल त्यागी द्वारा उनका ऑपरेशन किया गया और चार दिन बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

परिजनों का आरोप

हिंदू स्वाभिमान सेना के अमित भारद्वाज ने बताया कि ऑप्टिमा अस्पताल में लगभग दो लाख रुपये इलाज के दौरान लिए गए। ऑपरेशन करने के बाद जब डॉ विपुल त्यागी को मरीज की हालत बिगड़ती दिखी तो उन्होंने इसको रेफर करने की बात कही। डॉ द्वारा हमें आश्वस्त किया गया कि मरीज को अस्पताल में जाते ही वेंटिलेटर की सुविधा दी जाएगी लेकिन वहां जाने के बाद डॉ द्वारा हमें कोई जवाब नहीं दिया गया। इलाज के अभाव के कारण मरीज की जान गई है।

आठ महीने की गर्भवती है पत्नी ही

मृतक जोनी तीन बच्चों के पिता है और उनकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती है। जोनी एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान कर अपने परिवार को चला रहा था। अब पत्नी और पति का कहना है कि एक मात्र कमाने वाले व्यक्ति का ऐसे चले जाने पर उनके परिवार का क्या होगा।

इलाज में लगा दी सभी कमाई

परिजनों का कहना है कि जो रकम उन्होंने अपने भविष्य के लिए जमा की थी उसको वह इलाज में लगा चुके हैं। डॉ ने हमारे मरीज को सही इलाज नहीं दिया इसलिए उनकी जान गई है। डॉ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts