ट्यूबवेल की छत पर महिला सडा गला शव मिलने से मचा हड़कंप
शिनाख्त के लिए पुलिस जुटा रही डिटेल
मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र में गढ़ मार्ग स्थित नंगली गांव के कृष्ण के बाग में एक ट्यूबवेल की छत पर महिला का शव मिला है। सफाई कर्मचारियों ने शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
सीओ प्रमोद गौतम और कार्यवाहक थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में शव दो माह पुराना और पूरी तरह से सड़ा-गला हुआ प्रतीत हो रहा है।मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के गांवों में गुमशुदगी की शिकायतों की जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों के अनुसार, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
No comments:
Post a Comment