रन फाॅर डीएवी मैराथन दौड़ का आयोजन
विवि के तपोवन पार्क में किया दौड़ का आयोजन , विजेताओं को किया पुरस्कृत किया गया
मेरठ। रविवार को सीसीएसयू के तपोवन पार्क रन फॉर डीएवी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी के मेरठ हापुड़ व पिलखुवा स्कूल के छात्र छात्रों ने शिरकत की। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रन फॉर डीएवी का शुभांरभ मुख्य अतिथि एमएलसी सुनील चंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रन फॉर डीएवी में छात्र छात्राओं का हौसला देखते ही बनता था। मैराथन के अंतर्गत जूनियर ब्वॉयज, जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर गर्ल्स के लिए 2 किलोमीटर की दौड़, सीनियर ब्वॉयज के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
2 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता के अंतर्गत जूनियर ब्वॉयज की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार आर्यन, डीएवी हापुड़, द्वितीय पुरस्कार दिव्यांश, डीएवी हापुड़ व तृतीय पुरस्कार तुशांत डीएवी मेरठ को प्रदान किया गया।जूनियर गर्ल्स की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार स्नेहा डीएवी हापुड़, द्वितीय माही शर्मा डीएवी मेरठ, तृतीय उदिता त्यागी डीएवी हापुड़ को प्रदान किया गया।
सीनियर गर्ल्स की श्रेणी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार कनिका डीएवी हापुड़, द्वितीय पुरस्कार अतिका डीएवी मेरठ तथा तृतीय पुरस्कार अनुष्का डीएवी हापुड़ को प्रदान किया गया। सीनियर ब्वॉयज की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार बॉबी बीस्ट डीएवी मेरठ, द्वितीय पुरस्कार दीपांशु डीएवी मेरठतथा तृतीय पुरस्कार शौर्य डीएवी मेरठ ने अर्जित किया। समस्त विजेताओं को मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैराथन के समापन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी डॉ धर्मेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने डीएवी द्वारा सद्भावना मैराथन में अपना योगदान प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। मैराथन के इस अवसर पर डीएवी हापुड़ के प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
डॉ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूल, यूपी जोन, ए) ने सद्भावना तथा सहभागिता की परिचायक मैराथन में भाग लेने वाले समस्त धावकों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया। प्रधानाचार्याअपर्णा जैन ने मैराथन में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment