डीएवी विद्यालय में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन
मेरठ। सीजे डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, मेरठ में आर्य समाज, थापर नगर से संबद्ध होकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से 'रक्तदान महादान' शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान को श्रेष्ठ दान माना जाता है, एक बूंद जिंदगी की अर्थात् रक्त दान मरणासन्न व्यक्ति को जीवन प्रदान कर सकता है। शिविर के अंतर्गत लगभग 40 लोगों ने रक्तदान कर अपना योगदान प्रदान किया। अभिभावकों ने भी रक्तदान करने में अपनी रुचि दिखाई।
इसी अवसर पर विद्यालय परिसर में गणित, विज्ञान, कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ विरोत्तम तोमर, आईएमए अध्यक्ष मनीषा त्यागी, आईएमए सचिव विकास गुप्ता तथा आर्य समाज, थापर नगर के प्रमुख राजेश सेठी ने किया। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया गया। गणित विभाग में अपने प्रदर्शनी के अंतर्गत कई मापदंडों को प्रदर्शित करते हुए खूब वाह वाही लूटी। कला के क्षेत्र में विद्यार्थियों ने अपनी रंग बिरंगी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। वहीं विज्ञान को कला के साथ जोड़ते हुए प्रदर्शनी में वर्किंग मॉडल प्रदर्शित करते हुए विद्यार्थियों ने विज्ञान के प्रति अपनी रुचि प्रदर्शित की।
डाॅ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी स्कूल, यूपी जोन-ए) की प्रेरणा तथा प्रधानाचार्या अपर्णा जैन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर तथा प्रदर्शनी का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने रक्तदान शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले अभिभावकों को धन्यवाद तथा प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment