भारत को जानो लिखित परीक्षा का दुसरा राउंड संम्पन्न
इंदौर। भारत विकास परिषद तिलक शाखा द्वारा पूर्व में आयोजित भारत को जानो लिखित परीक्षा का दुसरा राउंड ( क्विज) आज निपानिया स्थित प्रुडेंशियल किड्स हा.सें स्कूल में सम्पन्न हुआ।
सीनियर वर्ग में प्रुडेंशियल किड्स हा.सें.स्कूल प्रथम, एवं कर्नाटक विद्या निकेतन द्वितीय रहे।जूनियर वर्ग में कर्नाटक विद्या निकेतन प्रथम एवं ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल सर्व सम्पन्न नगर द्वितीय रहे।अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया दोनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय 26 अक्टूबर को इन्दौर मेंआयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।इस अवसर पर परिषद परिवार के 15 सदस्य उपस्थित रहें। विजेता छात्र छात्राए है, तनिषा मंडलोई,रेणुका डांगी, काव्या सक्सेना,एवं काव्या अग्रवाल।
No comments:
Post a Comment