धनतेरस पर इस बार बरसेगी लक्ष्मी
जीएसटी सुधार बाद पहली धनतेरस , ग्राहकों कों दे व्यापारियों के चेहरे खिले
मेरठ। धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। शनिवार को धनतेरस के मौके पर बाजार में धन की बारिश होगी। इसके लिए सभी दुकानदारों ने विशेष इंतजाम कर रखा है। दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये लोक-लुभावने ऑफर दे रहे हैं । जिसका ग्राहक जमकर फायद उठा रहे है। ऑटाे सैक्टर से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में ग्राहक जमकर छूट का लाभ उठा रहे है।
फ्रीज, वॉशिग मशीन,एससी व एलसीडी जमकर हो रही बुकिंग
धनतेरस व दिवाली से पूर्व दुकानों पर ग्राहक वॉशिग मशीन, फ्रीज ,एसी व एलसीडी की जमकर खरीददारी कर रहे है। दुकानों पर सैमसंग, एलजी, जैसे नामीनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। गढ रोड़ मित्तल इलेक्ट्राेनिक्स, गीताजंलि इलेक्ट्राेनिक्स, बेगमपुल स्थित तजेन्द्रा ट्रेडर्स, आबूलेन स्थित बिन्द्रा इलेक्ट्रोनिक्स आदि दुकानों पर ग्राहकों की भीड देखी गयी। जीसएसटी सुधार का ग्राहकों में असर दिखाई दिया। हिंदुओं के साथ मुस्लिम परिवार की छूट का फायदा उठाते दिखाई दे रहे है। महिलाएं फ्री, वाॅशिंग मशीन, 51 इंच एलसीडी की बुंकिंग कर रही है । सैंमसंग ,एलजी, सोनी, की डिमांड अधिक है ।
तजेन्द्रा ट्रेडर्स के संचालक मनप्रीत सिंह बिन्द्रा का कहना है । ग्राहकों में जीएसटी सुधार का असर दिखाई दे रहा है।
312 कार, 31 टेंपो, 105 इ रिक्शा सहित 1858 बाइक की लोगों ने की है बुकिंग
धनतेरस के अवसर पर वाहनों की बिक्री भी परवान चढी है शुक्रवार तक लोगों ने 1305 से अधिक वाहनों की बुकिंग की है। जिसमें कार 312,टेंपो 31, स्कॉर्पियो 21 और 1509 बाइक की बुकिंग हो चुकी है। एस-प्रेसो और टियागो की जहां बुकिंग अधिक है, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में ब्रेजा, क्रेटा और महिन्द्रा एक्सयूवी 300 की बुकिंग हुई है। इसके अलावा बलेनो, स्विफ्ट, हुंडई की आई-10 और आई-20, तथा टाटा के नेक्सॉन भी खरीदने को लोग बेताब हैं। बाइक और स्कूटी का भी जलवा बरकरार- इस बार मांग और बुकिंग के हिसाब से बुलेट और यामाहा नंबर वन पर है।
इधर हीरो के स्कूटी का जलवा बरकरार है. इसमें हीरो का माइस्ट्रो और एक्टिवा लोगों की पहली पसंद है टीवीएस की अपाची, बजाज की पल्सर, स्प्लेंडर की बुकिंग इस बार कम हुई है. इ-स्कूटी और इ-रिक्शा की डिमांड धमाकेदार- पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बाद इ-स्कूटी और इ-रिक्शा की मांग में बढ़ोतरी हुई है. इसकी मांग 70 से 80 फीसदी का बढ़ा है। धनतेरस और दीपावली पर करीब छह सौ इ-स्कूटी बुक हुई हैं. इस बार अब तक 105 इ रिक्शा तथा 108 ई- स्कूटी की बुकिंग हो चुकी है जो पिछले साल की अपेक्षा अधिक है।
दास मोटर के सेल्स मैनेजर मसूद खान का कहना है कि जीएसटी कटौती के बाद ग्राहकों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। ग्राहक इसका फायदा ले रहे है। गत वर्ष के मुकाबले इस बार कारों की ज्यादा बुकिंग हो रही है।
छूट का फायदा उठा रहे मुस्लिम समाज के लोग
त्यौहारी सीजन में इस बार पहली बार जीएसटी छूट का जमकर फायदा उठा रहे है। वही मुस्लिम समाज भी पीछे नहीं दिखाई दे रहा है। कार, बाइक से लेकर सर्राफा बाजार चाहे इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान है मुस्लिम महिलाएं पुरूष जमकर खरीददारी कर रही है।
सजावटी सामान महिलाओं को भा रहे
दीपावली पर घरों को सजावटी समानों से सजाने की होड़ महिलाओं में लगी है। बॉम्बे बाजार में लैंड मार्क पर मल्टीकलर झूमर, एलईडी हेैगिंग, डबल हाईट झूमर आदि सामनों की जमकर बिक्री हो रही है। 5 हजार से चालीस हजार से लेकर विभिन्न प्रकार की रेंज दुकानों पर रखी गयी है। अपनी हैसियत के हिसाब से ग्राहक खरीददारी कर रहे है।
दुकानदार नवीन कुमार ने बताया दिवावली पर गिफ्ट के लिए सबसे ज्यादा डिमांड टेबल लैंप की है।
No comments:
Post a Comment