निकाह के नाम पर युवती से ठगी

2 साल तक शोषण के बाद युवक विदेश भागा, केस दर्ज

 मेरठ।  मवाना कस्बे में एक युवती के साथ धोखे और शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। एक युवक पर निकाह का झांसा देकर दो साल तक शोषण करने और फिर बहरीन भाग जाने का आरोप है। पीड़िता ने आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ मवाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता के मुताबिक, वर्ष 2022 में मवाना निवासी युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया था। उसने निकाह का वादा किया और लगातार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विवाह की बात उठाई, तो आरोपी ने दिखावे के लिए निकाह की औपचारिकता पूरी की।

युवती ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को आरोपी उसे मुजफ्फरनगर के एक अधिवक्ता के चैंबर में ले गया, जहां उनका निकाह कराया गया। इंतज़ार सहित कुछ लोग इस निकाह के गवाह बने। पीड़िता के पास निकाह की रसीद, निकाहनामा और शपथ पत्र मौजूद हैं, जिन पर दोनों के फोटो और हस्ताक्षर हैं। लेकिन निकाह के बाद भी आरोपी ने युवती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

आरोप है कि युवक ने दो बार उसे गर्भवती किया और गर्भनिरोधक दवाएं देकर गर्भपात कराया। साथ ही, उसने युवती के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर धमकाया कि यदि शादी के लिए दबाव डाला तो वीडियो वायरल कर देगा।

जब पीड़िता ने आरोपी के परिवार से शिकायत की, तो उन्होंने भी उसे जान से मारने की धमकी दी। करीब तीन महीने पहले आरोपी नौकरी का बहाना बनाकर बहरीन चला गया और तब से उसका कोई संपर्क नहीं है। न्याय की आस में युवती ने मवाना थाना पहुंचकर आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। उसने पुलिस को निकाह से जुड़े सभी दस्तावेजों की प्रतियां भी सौंपी हैं।पीड़िता ने कहा-अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।

फिलहाल, पुलिस ने तहरीर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। निकाह के नाम पर छल और शोषण का यह मामला मवाना कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts