प्रदेश स्तरीय महिला बास्केटबॉल का विजेता बना मेरठ मंडल
फाइनल मुकाबले में आगरा मंडल को 87-69 से हरा कर किया ट्राफी पर कब्जा
मेरठ। कैलाश प्रकाश में चल रही प्रदेश स्तरीय महिला बास्केटबाॅल का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का विजेता मेरठ बना है। जिसने फाइनल मुकाबले में आगरा मंडल को 87-69 से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों ट्राफी देकर सम्मानित किया।
चार दिवसीय चली इस प्रतियाेगिता में प्रदेशके 14 मडंलों की टीमों ने शिरकत की। बुधवार को फाइनल मुकाबला मेरठ व आगरा मंडल के बीच खेला गया। राज्यसभा सांसद डा. लक्षमी कांत वाजपेयी ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों ेस परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने का आग्रह किया।
इसके बाद मेरठ व आगरा मंडल के फाइनल मुकाबला आरंभ हुआ शुरूआती क्षण में दोनो टीमें एक दूसरे पर आक्रमक तरीके से बास्केटबाॅल को छिनती नगर आई। कई बार ऐसा मौके आया जब दोनो टीमों के बराबर अंक बराबर हो गये।लेकिन चतुराई से खेल दिखाते हुए मेरठ मंडल की महिला खिलाड़ियों ने आगरा मंडल बास्केट करने आरंभ दिये। जिसमें उसे सफलता मिली। इस तरह मेरठ मंडल ने आगरा मंडल को 87-69 के स्कोर से पराजित कर मेरठ मण्डल ने विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया। मेरठ मण्डल टीम की और से सबसे ज्यादा 39 पॉइन्ट अंशिका शर्मा द्वारा किये गये। वही उपविजेता रही आगरा मण्डल टीम की और 18 पॉइन्ट वैशाली ने किये।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सांसद (राज्य सभा) डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को सतीश कुमार यादव, ऑलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं गमला देकर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अब्दुल अहद, उपकीडाधिकारी मेरठ, गौरव त्यागी, भूपेश कुमार, कुलविन्दर, ललित पन्त, वैभव तोमर, अभिषेक द्विवेदी, सौरभ, अशु दलाल, निर्मला देवी, पूजा सिह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment