धनतेरस पर पुलिस की व्यवस्था रही विफल जगह-जगह जाम
रेंगते रहे वाहन , हाइवे पर कई किलोमीटर तक लग लंबा जाम
मेरठ। मेरठ में धनतेरस के अवसर पर खरीदारी के उत्साह के कारण शहर की सड़कों पर भारी जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्थाएं पूरी तरह विफल रहीं, जिससे घंटाघर, दिल्ली रोड, माल रोड और रेलवे रोड चौराहा सहित कई प्रमुख इलाकों में घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
सुबह से ही बाजारों में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी, लेकिन दोपहर बाद स्थिति बिगड़ गई। सर्राफा बाजार, दिल्ली रोड और कैंट क्षेत्र में वाहन रेंगते हुए नजर आए। दोपहिया वाहनों, ई-रिक्शा और ठेलों के कारण सड़कें संकरी हो गईं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वैली बाजार से खैरनगर, कोटला बाजार, जिला अस्पताल के सामने, हापुड़ अड्डा और भगत सिंह मार्केट तक भी भीषण जाम की स्थिति बनी रही। घंटाघर और आबूलेन पर लोग घंटों फंसे रहे। कई स्थानों पर लोगों को अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल ही आगे बढ़ना पड़ा। रिठानी और दिल्ली रोड पर हालात इतने खराब थे कि एंबुलेंस को भी रास्ता बनाने में कठिनाई हुई।
जाम की स्थिति को देखते हुए कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थाना प्रभारी भी सड़कों पर उतर आए और जाम खुलवाने का प्रयास करते दिखे। हालांकि, लोगों ने त्योहारों पर हर साल ऐसी स्थिति बनने और पुलिस की तैयारियों को केवल कागजी करार दिया। जाम की स्थिति शहर में ही नहीं वरन हाइवे पर यही हाल देखने को मिला। वहां पर वाहनों की लंबी -लंबी कतारें लग गयी। घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे। जाम ने खरीदारी की खुशी को प्रभावित किया और शाम तक कई इलाकों में स्थिति सामान्य नहीं हो पाई। शहरवासी अब दीपावली पर भी इसी तरह की अव्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।
 

 
 

No comments:
Post a Comment