धनतेरस-दीपावली पर अलर्ट

पुलिस ने सर्राफा बाजार में की चेकिंग

संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने के निर्देश

 मेरठ। धनतेरस और दीपावली के त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पूरे जिले में व्यापक सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया गया है। बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने सख्त निगरानी, गश्त और यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए हैं।संवेदनशील इलाकों, विशेषकर सर्राफा बाजार, मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

एलआईयू और इंटेलिजेंस टीमें लगातार सक्रिय हैं। सर्राफा बाजार में बेरीकेडिंग लगाकर आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो सके।डीआईजी नैथानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं। इव-टीचिंग, चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीमें गश्त कर रही हैं।अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह सतर्क है। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू वाहन प्रमुख बाजारों के पास तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस प्रशासन ने शहर को सुरक्षा घेरे में लेकर त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने की तैयारी पूरी कर ली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts