पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में दीप आगमन-2025 का आयोजन

मेरठ । पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में दीप आगमन-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ कॉलिजिए के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भकिया गया। 

सर्वप्रथम गणेश वन्दना के मधुर गीत एवं संगीत से सारा वातावरण संगीतमय हो गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा एकल गायन, युगल गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य, टी-शर्ट पेटिंग, रंगोली, दीया सज्जा, मेंहदी, नेल आर्ट, दिवाली की मिठाईयों प्रस्तुतिकरण, फैशन शी. ग्रुप डांस, महाआरती की सुन्दर प्रस्तुति की गई। नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप के लिए प्रथम एवं राघव युम, नृत्य प्रतियोगिता एकल के लिए राघव, गायन प्रतियोगिता एकल के लिए जयेश, गायन प्रतियोगिता युगल के लिए कमल एवं प्रांजल, रंगोली प्रतियोगिता के लिए गार्गी त्यागी एण्ड एकांश ग्रुप, दीया सज्जा प्रतियोगिता के लिए रिया बौधरी, नेल आर्ट प्रतियोगिता के लिए खुशी त्यागी, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए संस्कार एवं रितिका, दीपावली की मिठाई के प्रस्तुतिकरण के लिए सलोनी, सौम्या एण्ड तीनिष्का ग्रुप एवं मेहंदी प्रतियोगिता के लिए एम०एड० की छात्रा अश्वनी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 दिव्यांश ने अपने बाईक शो से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। मिस्टर दीवाली प्रवर साहनी एवं मिस दीवाली गानसी गोयल मिस्टर एथनिक प्रमजीत सिंह एवं मिस एथनिक सलोनी कौर, मिस्टर संस्कार अभिषेक बौहान एवं मिस संस्कृति खुशी मलिक रही। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि डॉ. मयंक अग्रवाल  द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। मंच संचालन के लिए छात्र कोर्डिनेटर साक्षी, प्रसंशा, स्मेरा, समर्पित एवं शुभ्रा रहे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में रूबी सिंह, आशुतोष भटनागर एवं डॉ. देवेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा। निर्णायक मण्डल डॉ. अमित कुमार, डॉ. रयना त्यागी डॉ. योगेश कौशिक एवं डिम्पी गुलाटी रहे। इस अवसर पर कॉलिज के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ, शिक्षा विभाग की प्रत्यार्या प्रो. ऋतु भारद्वाज, विभागाध्यक्ष डॉ. रोबिन्स रस्तौगी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें दीवाली की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. गौरव शर्मा, अजय चौधरी, विमल प्रसाद, शिखा मंगा, लकी बेरवाल, चिराग त्रेहान,उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts