प्रबंध निदेशक ने किया ओ.एम.एस. कंट्रोल रूम का निरीक्षण
मेरठ। नव-नियुक्ति प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, उपभोक्ता सेवा प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक के पश्चात प्रबंध निदेशक ने डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फीडरों की कार्य प्रणाली की समीक्षा की। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि फीडर बाधित होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति रिस्टोर करना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान एन. के. मिश्र निर्देशक तकनीकी ने कंट्रोल रूम की कार्य प्रणाली के संबंध में प्रबंध निदेशक को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान संजय जैन निदेशक वाणिज्य, आशु कालिया निदेशक कार्मिक एवं प्रबंधन, अशोक कुमार मुख्य अभियंता, अरुण कुमार अधीक्षण अभियंता तकनीकी, आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment