सेंट्रल मार्केट प्रकरण में कांग्रेस की एंट्री, जताया विरोध
मेरठ। सेंट्रल मार्केट में बुलडोज़र कार्रवाई की सूचना पर कांग्रेसी भी घटना स्थल पर पहुंचे और कार्यवाही का विरोध किया।महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शुभ ही सेंट्रल मार्केट पहुंच गए थे।
इस दौरान पीसीसी सदस्य सलीम खान, सतीश शर्मा, रीना शर्मा, संजय कटारिया, विनोद सोनकर, राजू यादव, रॉबिन नाथ (गोलू), हरिशंकर शर्मा, सागर रस्तोगी, डॉ. अशोक आर्य, अनिल प्रेमी और पंकज चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। कांग्रेसियों ने प्रशासन द्वारा की जा रही बुलडोज़र कार्रवाई की कड़ी निंदा की। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से अपील की कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए संवाद की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।
 
 
 

No comments:
Post a Comment